लाॅकडाउन 4 में तीन की जगह अब पांच जोन होंगे रेड, आरेंज, ग्रीन, बफर और कंटेनमेंट जोन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लाॅकडाउन 4 में तीन की जगह अब पांच जोन होंगे रेड, आरेंज, ग्रीन, बफर और कंटेनमेंट जोन



लाॅकडाउन 4 में तीन की जगह अब पांच जोन होंगे रेड, आरेंज, ग्रीन, बफर और कंटेनमेंट जोन



जोन तय करने का अधिकार अब राज्य सरकारों को दिया गया है।

सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक रहेगी।

मेट्रो सेवा , स्कूल-काॅलेज, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

सभी होटल व रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।

राज्य सरकार कि सहमति से अंतरराज्यीय बस चल सकेंगी। 

सिनेमा हॉल, माॅल बंद रहेंगे।

सभी धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे।

क्या #खुलेगा

1-ऑनलाइन लर्निंग चलती रहेगी.

2-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन कोई दर्शक नहीं होगा.

3-स्टेडियम प्रेक्टिस के लिए खोले जाएंगे.

4-सरकारी दफ्तर खुलेंगे.

5-सरकारी कैंटीन चलती रहेगी.

6-राज्य सरकारों की सहमति से एक राज्य से दूसरे राज्य लोग जा सकते हैं. यातायात के साधन शुरू हो सकते हैं.

 इसके अलावा मोबाइल में आरोग्य सेतू एप होना अनिवार्य हो गया है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ