सीधी जिले के मझौली में आज फिर मिला एक कोरोना संक्रमित मरीज, मचा हड़कम्प

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिले के मझौली में आज फिर मिला एक कोरोना संक्रमित मरीज, मचा हड़कम्प




सीधी जिले के मझौली में आज फिर मिला एक कोरोना संक्रमित मरीज, मचा हड़कम्प



 सीधी जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है । वही आज अभी जानकरी मिली है कि मझौली जनपद  में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला हैं। जिनकी कुल संख्या मझौली जनपद अंतर्गत 8 हो गई है  आपको बता दें कि  इसके कुछ दिन पूर्व  मझौली जनपद  अंतर्गत पांच कोरोना संकलित मरीज  मिले थे  जिसमें  4  कर्मचारी एवं एक  सब्जी दुकान चलाने वाली महिला थी।
 आज फिर  नगर परिषद का एक  और कर्मचारी  कोरोना संक्रमित पाया गया है । इसमें मझौली क्षेत्रों में हड़कंप मच गया जानकारी अभी मिल रही है कि यह कर्मचारी कई लोगों के  संपर्क में रहता था। 
विगत दिनों मड़वास क्षेत्र अंतर्गत दो कोरोना मरीज मिले थे जो अब मझौली जनपद अंतर्गत कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गई है। मड़वास  क्षेत्र अंतर्गत एक अमहिया निवासी दूसरा निधपुरी का मरीज था।

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 17 अगस्त 2020 को 7 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ कुल पॉजिटिव केस 217, एक्टिव केस 105 और  डिस्चार्ज 111 व्यक्ति किए गए हैं। सी.एम.एच.ओ. डॉ. मिश्रा ने यह भी बताया कि जिन लोगों का सैंपल लिया गया है वह अपनी रिपोर्ट जिला मलेरिया कार्यालय सीधी में कार्यालयीन समय में मलेरिया अधिकारी के द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारी, अधिकारी से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ