पढ़िए आज दिन भर की मध्यप्रदेश की शिक्षा विभाग की 10 बड़ी खबरें

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पढ़िए आज दिन भर की मध्यप्रदेश की शिक्षा विभाग की 10 बड़ी खबरें



पढ़िए आज दिन भर की मध्यप्रदेश की शिक्षा विभाग की 10 बड़ी खबरें


(1)

विद्यार्थियों के मध्यान्ह भोजन वितरण पर लिया अहम फैसला
—मध्यान्ह भोजन डोर-टू-डोर पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य बना मध्यप्रदेश
—भारत सरकार ने मध्यप्रदेश में मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन में
नवाचार के सफल प्रयासों की सराहना की
— 66 लाख से अधिक बच्चों के अभिभावकों को ऑनलाइन भेजे 117 करोड़ रुपये
— अप्रैल माह में विद्यालय बंद होने पर विद्यार्थियों को भोजन का राशन घर
तक पहुंचाया
— 56 लाख 87 हजार बच्चों को डोर-टू-डोर मध्यान्ह भोजन का लाभ मिला

(2)
‘‘रुक जाना नहीं योजना’’
— फेल विद्यार्थियों को नहीं होने दिया निराश
— रुक जाना नहीं योजना में पुन: छात्रों को मिला अवसर
— परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिला संबल
(3)
छात्रों के साथ हर वक्त रही सरकार,परीक्षा के समय छात्रों के लिए की अनेक
व्यवस्थाएं
— नीट-2020 के लिये 14 हजार 322 परीक्षार्थियों को नि:शुल्क परिवहन
द्वारा पहुंचाया परीक्षा केंद्र
— सरकार ने परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों को भी दी नि:शुल्क परिवहन सुविधा
— इस तरह हजारों बेटियों को मध्यप्रदेश सरकार ने भेंट की नि:शुल्क साइकिल
— गांव-गांव में नाम रोशन कर रही हैं प्रदेश की हजारों बेटियां
(4)
मध्यप्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों और शैक्षणिक संस्थाओं के हित में लिये अहम फैसले
— अशासकीय स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण के लिए दी एक वर्ष की छूट
— संस्थाओं को होने वाली कठिनाईयों और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए लिया निर्णय
— विद्यालयों को मान्यता नवीनीकरण के लिये निर्धारित शुल्क आगामी सत्र
(शैक्षणिक सत्र 2020-21)  तक के लिये स्थगित किया

(5)
कोरोना लॉकडाउन अवधि में स्कूल शिक्षा विभाग की अभिनव पहल
लाखों विद्यार्थियों को घर पर पहुंचायी शैक्षणिक सामग्री
 डिजिटल लर्निंग एनहांसमेंट प्रोग्राम (DigiLEP) के तहत भेजी गई शैक्षणिक सामग्री

(6)
सीएम श्री Shivraj Singh Chouhan ने भिण्ड के छात्र अभिषेक से संवाद किया। अभिषेक ने 12वीं की परीक्षा में 92.4 प्रतिशत अंक हासिल किये। उनके पिता मजदूरी करते हैं। सीएम ने कहा कि अभिषेक जैसे जितने भी बच्चे हैं उनकी पढ़ाई में हम कोई बाधा नहीं आने देंगे।

(7)
सीएम श्री Shivraj Singh Chouhan ने भिण्ड के छात्र अभिषेक से संवाद किया। अभिषेक ने 12वीं की परीक्षा में 92.4 प्रतिशत अंक हासिल किये। उनके पिता मजदूरी करते हैं। सीएम ने कहा कि अभिषेक जैसे जितने भी बच्चे हैं उनकी पढ़ाई में हम कोई बाधा नहीं आने देंगे।

(8)
सीएम श्री Shivraj Singh Chouhan ने कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रीवा की खुशी से संवाद करते हुए कहा कि खुशी सामान्य किसान के घर में पैदा हुई, उसने पढ़ाई में चमत्कार किया। छात्रों की पढ़ाई में हम किसी भी तरह की बाधा नहीं आने देंगे।
(9)
80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को आज 25 हजार रूपये की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए प्रदान की जा रही है। इसी तरह से विद्यार्थी पढ़ाई करते रहें और प्रदेश का नाम रोशन करते रहें-आदिम जाति कल्याण मंत्री श्रीमती मीना सिंह
(10)

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस के अवसर पर 77 लाख पात्र किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि की ₹2-2 हजार की पहली किश्त दी जाएगी। आज 5 लाख 70 हजार 298 किसानों के खातों में राशि भेजी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ