सीधी: धान के खेत में निकला नशे का जखीरा ,1018 शीशी नशीली कफ सिरफ जखीरे के साथ आरोपी गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: धान के खेत में निकला नशे का जखीरा ,1018 शीशी नशीली कफ सिरफ जखीरे के साथ आरोपी गिरफ्तार




धान के खेत में निकला नशे का जखीरा ,1018 शीशी नशीली कफ  सिरफ जखीरे के साथ आरोपी गिरफ्तार

 सीधी।
कमर्जी थाना पुलिस ने कल शनिवार को एक बार फिर बीते दो वर्षो में सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए 1018 शीशी नशीली कफ सिरफ की खेप को आरोपी सहित गिरफ्त में ले लिया है। 

धान के खेत में निकला जखीरा:-

इस मामले में एसपी सीधी पंकज कुमावत ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को बताया कि 23 अक्टूबर को सायं 5 से 6 बजे के बीच कस्बा भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी कमर्जी उनि. पवन सिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मझारी टोला कमर्जी का मनीष सिंह अपने घर के पास धान के खेत में अवैध नशीली कफ सिरफ छुपा कर रखा है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमर्जी मय हमराह स्टाफ मझारी टोला कमर्जी पहुच घेरा बंदी कर मनीष सिंह के घर के पास पहुंचे। मनीष सिंह के घर के पास पहुंचते ही वो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया व नाम पूछने पर मनीष सिंह पिता जय किशोर सिंह 32 वर्ष सा. कमर्जी मझारी टोला थाना कमर्जी बताया। जिस पर संदेही मनीष सिंह व पास के खेतो में तलाशी ली गई जो कड़ी मशक्कत के बाद धान लगे बीच खेत में खाकी रंग के कार्टून दिखे जो पास में जाकर देखे और गिने तो 8 पैक खाकी कार्टून एवं 1 खूला कार्टून जिसके अन्दर 58 शीशी शील बन्द कफ सिरफ  जिसमें नशीले तत्व होना लेख में पाया गया। जिसके बाद सभी कार्टून को खोल कर देखा गया तो सभी कार्टून में उक्त दवा पाई गयी जिसमे कुल 1018 शीशी थी, जिसकी वर्तमान खुदरा कीमत लगभग दो लाख रूपये ऑकी जा रही है जो पुलिस कब्जे में ली गयी। मनीष सिंह से नशीली कफ  सिरफ को रखने के संबंध में कागजात की मांग की गयी किन्तु किसी तरह के कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। जिस पर थाना कमर्जी मे अपराध क्रमांक 264/20 ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 के तहत कार्यवाही की गई है।


दस हजार के नगद पुरूस्कार से होगें सम्मानित:- 

कमर्जी थाना द्वारा नशे के व्यापारियों की कमर तोडऩे मे लगातार सराहनीय पहल की जा रही है। इसी तारतम्य में शनिवार की कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये के नगद राशि से पुरूस्कृत करने की बात कही गयी। 
  

आदतन अपराधी पहुॅचा सलाखों के पीछे :-

कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि उक्त घटना में शामिल आरोपी मनीश एक आदतन आरोपी है जिसके द्वारा पूर्व में भी कई अपराधों को घटित किया जा चुका है। पुलिस के रिकार्ड के अनुसार कमर्जी थाना में अपराध क्रमांक 162/19 धारा 5/13 ड्रग कंट्रोलर अधिनियम 1949 एवं कमर्जी थाना के अपराध क्रमांक 41/20 धारा 380, 411 शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ