सीधी: नशीली सिरप के फरार विक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर,पहुंचाया सलाखों के पीछे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: नशीली सिरप के फरार विक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर,पहुंचाया सलाखों के पीछे


सीधी: नशीली सिरप के फरार विक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर,पहुंचाया सलाखों के पीछे
   


सीधी ।
        पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 17 दिनों से फरार आरोपी मिस्टर सिंह बघेल पिता बाबा सिंह बघेल निवासी कोचिटा थाना जमोडी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।

*मामला विवरण*
       दिनांक 06.10.2021 को मुखबिर की सूचना पर से कोतवाली पुलिस ने जोगीपुर बायपास के पास से नशीली सिरप का परिवहन करते एक आरोपी पंकज गुप्ता को गिरफ्तार किया था तथा दूसरा आरोपी मिस्टर बघेल फरार होने में सफल हो गया था । 
      कल दिनांक 22.10.2021 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी मिस्टर बघेल कुचवाही के पास घूम रहा है जिसपर थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा द्वारा टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया । कोतवाली पुलिस की टीम जैसे ही कुछवाही मिस्टर बघेल की गुमटी के पास पहुंची , पुलिस की गाड़ी आती देखकर आरोपी वहां से भाग निकला जिसे कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर अथक प्रयास के द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वैधानिक कार्यवाही उपरांत आज आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
         उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा ,सहायक उपनिरीक्षक- पुष्पेंद्र सिंह ,नीरज साकेत, आरक्षक - शिवेंद्र मिश्रा, प्रभात चंदेल तथा चालक प्रधान आरक्षक अशोक बहरोलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ