सीधी: गस्त के दौरान अवैध बालू का परिवहन करते पुलिस ने TATA 407 वाहन को जब्त किया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: गस्त के दौरान अवैध बालू का परिवहन करते पुलिस ने TATA 407 वाहन को जब्त किया



सीधी: गस्त के दौरान अवैध बालू का परिवहन करते पुलिस ने TATA 407 वाहन को जब्त किया

सीधी ।
           वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी अशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा के नेतृत्व में चौकी सेमरिया पुलिस ने हनुमानगढ़ से अवैध बालू का परिवहन करते TATA 407 वाहन को जप्त किया
       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभावी गस्त करने और अवैध उत्खनन में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
        आज दिनांक को रात 03 बजे सूचना मिली कि ग्राम हनुमानगढ़ में अवैध उत्खनन किया जा रहा है तब मौके से स्टाफ ले कर घटना स्थल पहुचकर देखा तो Tata 407 वाहन का चालक पुलिस को देखकर भाग गया और आधी बालू खाली कर दिया।जो मौके से पुलिस द्वारा वाहन को जब्त किया गया।वाहन का बालू में फस जाने से पुलिस को निकालने में काफी मसक्कत करनी पड़ी।बाद वापसी पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
      उपरोक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सेमरिया राकेश सिंह,सहायक उपनिरी भूपेंद्र बागरी,HC भीमसेन त्रिपाठी,आरक्षक विवेक,मनीष,श्रवण,मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ