MP News: किसान की चमकी किस्मत, 2 वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद मिला 50 लाख का हीरा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: किसान की चमकी किस्मत, 2 वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद मिला 50 लाख का हीरा


MP News: किसान की चमकी किस्मत, 2 वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद मिला 50 लाख का हीरा



पन्ना। वैसे तो पन्ना हीरों का शहर (emerald diamond city) है यहां काम करने वालों की कब किस्मत चमक जाए कहा नहीं जा सकता। ऐसी ही मेहनत उस समय रंग लाई जब बुुुुधवार को किसान के लिए दो वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद खदान से 11 कैरेट 80 सेण्ट का हीरा (11 carat 80 cents diamond) मिला जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत व्यापारियों ने लगभग 50 लाख बताई है।


इस संबंध में हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि उक्त हीरे को आज किसान प्रताप सिंह यादव पिता छिद्दी सिंह यादव निवासी झरकुआ जिला पन्ना को प्राप्त हुआ है जिसे उसके द्वारा हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। हीरा पारखी श्री सिंह ने बताया उक्त हीरा क्रष्णा कल्यांणपुर की पटी हीरा खदान में मिला है। उक्त हीरा खदान अप्रैल 2022 से दिसम्बर 2022 तक के लिए पटटे पर दी गयी थी। 

वहीं हीरा धारक किसान प्रताप सिंह ने बताया कि वह एक छोटा किसान है और दो वर्ष से हीरे की आश में हीरा खदान चलाता आ रहा है, लेकिन पहली बार सफलता मिली है जब उससे पूंछा गया कि अब नीलामी में मिलने वाली राशि का क्या करेंगे तो उन्होंने बताया कि इससे अपने लिए मकान बनाएंगे और बच्चों की शिक्षा में खर्च करेंगे।




क्रेडिट- अग्निबाण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ