प्रभारी मंत्री ने थाना मड़वास का किया लोकार्पण, इतने गांवों हुए सम्मिलित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रभारी मंत्री ने थाना मड़वास का किया लोकार्पण, इतने गांवों हुए सम्मिलित



प्रभारी मंत्री ने थाना मड़वास का किया लोकार्पण, इतने गांवों हुए सम्मिलित


 सीधी
 जिले में प्रवास के दौरान प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा चौकी से थाना में उन्नयन के बाद थाना मड़वास का लोकार्पण किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अपराधों में नियंत्रण रखने के लिए थानों के परिसीमन की कार्यवाही की गई है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चौकी का थानों में उन्नयन किया जा रहा है। थाना मड़वास के उन्नयन से क्षेत्र की जनता को साहूलियत होगी।

 प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पीड़ित व्यक्तियों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें। आपराधिक मामलों में तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोषियों को दण्ड दिलाने तथा पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य करें। नए थानों के बनने से संसाधनों की वृद्धि होगी। लोगों की पुलिस तक आसानी से पहुंच होगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास के लिए एक भयमुक्त तथा अपराध मुक्त वातावरण आवश्यक है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। कश्मीर में आतंकवादियों ने जो जघन्य अपराध किया है उसकी कठोर सजा भुगतनी होगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक देश नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। इससे देश और प्रदेश के विकास को एक नई गति मिलेगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताया।
  इस उपलब्धि पर सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लोगों के कल्याण के लिए संकल्पित है। लोगो के गरिमामय जीवन के लिए पूरा योगदान दिया जाएगा।

 पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने बताया कि नवीन थाना मड़वास में 102 गांव सम्मिलित है जिसमें पथरौला चौकी के 36 गांव सम्मिलित है। बताया गया की मड़वास चौकी की स्थापना सन 1980 में किया गया था जो अब थाना बन गया है,
 
नए थानों के उन्नयन से अपराध नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था की निगरानी में सहायता मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि थानों के उन्नयन से ये क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और विकास में सहभागी बनेंगे और अपनी सार्थकता स्थापित करेंगे।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति


   थाना मड़वास के लोकार्पण कार्यक्रम में देव कुमार सिंह चौहान,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, जिला पंचायत सदस्य कृष्णलाल पयासी, पोडी मंडल अध्यक्ष अनीता सिंह,के के तिवारी,मंडल अध्यक्ष के के मिश्रा,देवेंद्र त्रिपाठी,निशांत मिश्रा,कृष्ण कांत द्विवेदी,विधायक प्रतिनिधि रोहिणी रमन मिश्रा,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लाला भईया शुक्ला,इंद्रपकाश गुप्ता(छोटे) ,उप पुलिस महानिरीक्षक राजेश सिंह, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा,मझौली अपखंड अधिकारी आर पी त्रिपाठी, पीडब्ल्यूडी एसडीओ स्तुति गौतम,मड़वास तहसीलदार सुषमा रावत, नायब तहसीलदार डी के टोप्पो,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद मझौली अरविंद तिवारी, मड़वास कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र सिंह राजपूत की विशिष्ट उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री रोशनी सिंह द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ