25 हजार महीना दो या फिर हर काम के 7% नहीं करा देंगे ट्रांसफर,रोजगार सहायक को प्रताड़ित कर रहे मंडल अध्यक्ष
मझौली
एक ऐसा मामला आया है जहां सत्ता और पद का जबरजस्त दुरपयोग किया जा रहा है सत्ता के नशे में चूर नेता अब पंचायत कर्मियों से दबाव डाल कर पैसे की मांग करते हैं, धौंस इतनी बड़ी की पैसा दो नहीं तो ट्रांसफर करवा देंगे अगर कहीं शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे यह हम नहीं कह रहे हैं प्रताड़ित रोजगार सहायक ने पूरी सच्चाई बताई है. मामला मझौली थाना अंतर्गत ग्राम छुही का है . जहां पैसे के लेनदेन का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें मंडल अध्यक्ष रोजगार सहायक से पैसा का दबाव बना रहे हैं जिसको लेकर रोजगार सहायक के भाई ने समझौता करवाने गए जहां उस ऑडियो में पैसे की डिमांड की जा रही है
क्या है पूरा मामला
मंडल खडौ़रा के अध्यक्ष रामसजीवन कचेर का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें पैसे के लेनदेन की बातचीत मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत छुही के रोजगार सहायक प्रभारी सचिव अनुपम नापित के भाई से हो रही है जिस ऑडियो में कहा जा रहा है जांच होगी तो ज्यादा देना पड़ेगा इससे अच्छा हमें ही 20 हजार रुपए दें दें तो कुछ नहीं होगा ,इसकी पुष्टि के लिए हमने रोजगार सहायक अनुपम नापित से जानकारी ली तो उनके द्वारा कहा गया की जबसे मंडल अध्यक्ष बने हैं तब से उनका यह डिमांड हो रहा है सचिव द्वारा बताया गया की मंडल अध्यक्ष पैसे के लिए दबाव बना रहे हैं उनके द्वारा कहा जा रहा है की हर काम 5 से 7 प्रतिशत दो या फिर फिर हर माह 20 से 25 हजार रुपए दो तभी काम अच्छे से कर पाओगे अगर पैसे नहीं दोगे तो शिकायत भी करेंगे और ट्रांसफर भी ऐसी जगह की जनपद या जिले के बाहर करा देंगे हमारा सिस्टम बहुत तगड़ा है हमसे डर के रहोगे इसी में भलाई है, मंडल अध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों से शिकायत करवाते हैं उनके द्वारा कहा जाता है कि अगर पैसा हमें दोगे तो कोई ना जांच करेगा और ना ही कोई शिकायत करेगा धड़ल्ले से आप काम कर सकोगे,इनके द्वारा ग्रामीणों को अपनी गाड़ी में बैठाकर शिकायत करवाने ले जाते हैं आवेदन में कुछ लोगों का फर्जी अंगूठा और हस्ताक्षर भी किए हैं रोजगार सहायक द्वारा बताया गया की जब मंडल अध्यक्ष नहीं थे तब करते थे लेकिन कुछ कम जब से पद में आए हैं तब से बहुत ज्यादा परेशान करते हैं।
रोजगार सहायक ने कहा हमें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है हम परेशान हो गए, अगर इसी तरह करेंगे तो नौकरी से इस्तीफा दे देंगे।
शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी
रोजगार सहायक अनुपम नापित ने मंडल अध्यक्ष रामसजीवन कचेर उर्फ गुड्डू पर आरोप लगाते हुए कहा गया की बोलते हैं कि अगर हमारी शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे बोलेरो चढ़ा देंगे बताया गया की मंडल अध्यक्ष के लड़के ने भी ऐसा बोल चुका है श्री नापित ने कहा की अगर हमारा कहीं एक्सीडेंट होता या फिर किसी तरह की खरोच लहरी लगती है तो इसके जिम्मेदार मंडल अध्यक्ष रामसजीवन कचेर होंगे। रोजगार सहायक ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से गुहार लगाई है की हमारी रक्षा करें और उन पर कार्यवाही करें.मामला जो कुछ भी हो यह तो जांच का विषय है लेकिन जिस तरह सत्ता का धौंस दिखाकर रोजगार सहायक पर पैसे का दवाब बनाया जा रहा तो यह एक गंभीर मामला है इस तरह के कृत्य करना भाजपा पर धब्बा लग रहा है। ऐसे कृत्य करने वालों पर भाजपा को पद से हटा देना चाहिए।

0 टिप्पणियाँ