मड़वास में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर ,माँ- बेटी की मौत , एक महिला घायल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर ,माँ- बेटी की मौत , एक महिला घायल



मड़वास में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर ,माँ- बेटी की मौत , एक महिला घायल 
परिजनो ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर खड़ा किए सवाल 


सीधी
मड़वास थाना के बैरिहा तिराहा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक मासूम सहित मां की मौत हो गई, जिससे पूरे मड़वास में हड़कंप मच गया मिली जानकारी अनुसार स्कूटी सवार 2 महिला और एक बच्ची को ट्रक ने जोर दार टक्कर मारी जिससे मौके पर 7 वर्षीय की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई और महिला को इलाज के लिए मड़वास अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई अन्य महिला घायल हो गई, मामला मड़वास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़वास के झझरा टोला की निवासी है मृतिका का नाम सुशीला पति मुद्रिका सेन उम्र 33 वर्ष है और पुत्री दुर्गा पिता मुद्रिका सेन उम्र 7 वर्ष है और एक अन्य घायल महिला प्रेमवती पति पुण्यदेव उम्र 30 वर्ष निवासी अमहिया की है जिसकी उपचार मड़वास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है । 

परिजनों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर खड़ा किया सवाल


परिजनों का आरोप है की मड़वास अस्पताल में जब मृतिका को इलाज के लिए लाया गया तब उसकी सांसे चल रही थी और मोके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था जिससे उसका इलाज नहीं हो सका जिससे उसकी मौत हो गई,परिजनों ने आरोप लगाया की डाक्टर 15-20 मिनट की देरी से आए अगर अस्पताल में डाक्टर होते और उसको प्राथमिक उपचार तो मिल जाता तो उसकी जान बच जाती, बताया गया कि ट्रक क्रमांक MP 53 HA 1690 ने टक्कर मारकर भाग गया जिसे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से ग्राम पंचायत नदहा में रोक लिया गया और ट्रक को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है यह ट्रक रिकू गुप्ता का बताया जा रहा है जो धान की लोडिंग करने के लिए टिकरी धान खरीदी केंद्र जा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ