वैदिक विधान से पदासीन हुए मझौली नगर परिषद अध्यक्ष,नव वर्ष की दिए बधाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वैदिक विधान से पदासीन हुए मझौली नगर परिषद अध्यक्ष,नव वर्ष की दिए बधाई


वैदिक विधान से पदासीन हुए मझौली नगर परिषद अध्यक्ष,नव वर्ष की दिए बधाई


रवि शुक्ला,मझौली
नगर परिषद कार्यालय मझौली में वैदिक विधान एवं परंपरा के तहत परिषद के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता पादासीन हुए जहां उत्साही पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना के बाद आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर अध्यक्ष को पदासीन होने पर एवं नव वर्ष व जन्मदिन की बधाई दिए।
बताते चलें कि नगर परिषद मझौली में उच्च न्यायालय द्वारा 18 दिसंबर 2025 को शंकर प्रसाद गुप्ता के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए उन्हें पदभार ग्रहण करने का फैसला जारी किया था जिसके अनुसार उन्होंने औपचारिक रूप से 19 दिसंबर को पदभार ग्रहण कर लिया था लेकिन पदासीन होने का शुभ योग 01 जनवरी 2026 को निर्धारित किया गया था उसी के अनुसार अध्यक्ष ने अपने समर्थक पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं के साथ अपने कक्ष में आचार्य के द्वारा पूजा अर्चना कराया एवं भगवान सत्यनारायण की कथा श्रवण कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अध्यक्ष के कुर्सी पर पादासीन हुए एवं सभी को कथा का प्रसाद एवं मिठाई, लड्डू खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।


केक काटकर मनाया गया अध्यक्ष का जन्मदिन

यह संयोग की बात रही कि इसी शुभ घड़ी में अध्यक्ष पद पर पदासीन होने का तिथि निर्धारित की गई थी और आज ही अध्यक्ष का जन्मदिन भी था और नए साल का आगमन।इसलिए अध्यक्ष को तीन-तीन शुभकामनाओं के साथ बधाई दी गई। एवं अध्यक्ष ने सभी की बधाई स्वीकार करते हुए उन्होंने भी सबको नए वर्ष की शुभकामना देते हुए आभार ज्ञापित किया।


इनकी रही विशेष उपस्थिति


इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षदगण प्रीती चतुर्वेदी,रंजना गुप्ता,संध्या यादव,अवधेश कोल,अनीता कंजर एवं मार्तंड चतुर्वेदी,विदेश सिंह,जगत भान यादव,अजीत कंजर,रजनीश गुप्ता,बालकरण बैगा, गंगा प्रसाद गुप्ता,प्रदीप गुप्ता, रामायण यादव,राजेश तिवारी,रमेश गुप्ता,अशोक गुप्ता सहित काफी तादाद में नागरिक एवं परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ