MPPEB: बिजली बिल नहीं देने पर संपत्ति होगी कुर्क 5000 से अधिक वकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के....

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MPPEB: बिजली बिल नहीं देने पर संपत्ति होगी कुर्क 5000 से अधिक वकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के....



MPPEB: बिजली बिल नहीं देने पर संपत्ति होगी कुर्क 5000 से अधिक वकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के......



कोरोना संक्रमण काल में गड़बडाई बिजली कंपनी की वसूली को लेकर अब सख्ती की जा रही है इसे लेकर न सिर्फ वसूली की जा रही है बल्कि पहली बार कुर्की नोटिस भी भेजे जा रहे हैं बिजली कंपनी ने बकायादारो पर शिकंजा कसने सतत अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक करीब 320 बकायादारो के कनेक्शन काटे जा चुके हैं ।ये ओ उपभोक्ता है जिनका 2000 से अधिक का बिल बकाया था इसके अलावा 5000 से अधिक बकाया बिल वालों के नाम का कुर्की नोटिस मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 146 के तहत भेजे जा रहे हैं इस प्रकार के तीन बार नोटिस भेजे जाएंगे इसके बाद सीधे संबंधित व्यक्ति की संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी यह पहला अवसर होगा जब बैंक, इनकम टैक्स विभाग के अलावा बिजली कंपनी भी कुर्की की कार्यवाही करेगी लगातार जारी कनेक्शन काटने के कार्यवाही के बीच लोग बकाया जमा करने भी पहुंच रहे हैं। वहीं लोगों द्वारा मनमानी बिल का आरोप भी बिजली कंपनी पर लगातार लगाया जा रहा है, लॉक डाउन के दौरान दिए गए बिजली बिलों में काफी गड़बड़ी हुई है इसी कारण उपभोक्ता परेशान भी हो रहे है। शासन द्वारा जनता को दिया गया बिजली के बिल माफी का शासन होता है 100 रुपए और 400 रुपए तक के आंकड़े उलझाने किसी ने उस योजना के बाद ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जिन बड़े सरचार्ज में माफी का दावा किया गया है।उसमें भी किश्तों में वसूली का प्रावधान रखा गया है।

इनका कहना है:-

वरिष्ठ कार्यालय कि ओर से निर्देश दिए गए हैं , इसी के चलते यह कार्यवाही की जा रही है अधिक बकाया वालों को कुर्की नोटिस तक के बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं ।

भानु तिवारी
 एमपी ई बी ब्यावरा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ