पढ़िए आज दिनभर की मध्यप्रदेश के सीधी जिले की 5 बड़ी खबरें
(1)
जिले में औसत वर्षा 847.1 मि.मी. दर्ज
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 23 सितम्बर को सीधी जिले में 18.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 2.5 मि.मी., चुरहट में 5.0 मि.मी., गोपद बनास में 26.2 मि.मी., सिहावल में 64.2 मि.मी., बहरी में 22.8 मि.मी., मझौली में 4.0 मि.मी. और कुसमी में 6.2 मि.मी. वर्षा हुई है।
उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 847.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। 01 जून से 23 सितम्बर तक तहसील सिहावल में सर्वाधिक वर्षा 1145.4 मि.मी. दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 657.0, चुरहट में 623.0, गोपद बनास में 988.0, बहरी में 1082.2, मझौली 765.0, मि.मी. और कुसमी में 668.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई है जबकि गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 810.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई थी। गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 36.8 मि.मी. औसत वर्षा अधिक हुई है।
(2)
वर्चुअल शिविर के माध्यम से ग्रामीण जनों को दी गई विधिक सहायता सलाह
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सीधी वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति चुरहट के सहायकरूपेन्द्र मिश्रा के सहयोग से ग्राम भेलकी में डी.एल.सोनिया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्चुअल शिविर के माध्यम से ग्रामीण जनों को विधिक सेवा योजना के अन्तर्गत विधिक सहायता सलाह, मीडिएशन, लोक अदालत, विवाद विहीन ग्राम योजना घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम भरण पोषण एवं अन्य शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसी तरह दिनांक 23.09.2020 को ही जिला जेल सीधी में परिरूद्व विधिक सहायता प्राप्त बंदी क्रमशः पंचराज उर्फ बबलू सिंह गोड एवं रमेश रावत आरोपित धारा 302 भा.दं.वि. न्यायालय मान सत्र न्यायाधीश सीधी के प्रकरण के संबंध में संबंधित बंदियों से ऑनलाईन गूगल मीट के माध्यम से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डी.एल.सोनिया द्वारा चर्चा की गई उनके समस्या के सुना गया। तथा प्रकरण में न्यायालय पैरवी हेतु नियुक्त अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह वकृष्ण कुमार शक्ला से प्रकरण के संबंध में बात कराई गई व उनसे प्रकरण के अभियोग पत्र की कांपी दिये जाने हेतु कहा गया।
(3)
सविता के लिये बनी वरदान ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना
जिले के विकासखंड सिहावल के ग्राम केशवाही की सविता वर्मा के पति की अकस्मात मौत होने से तीन बच्ची एवं एक बच्चे की पूरी जिम्मेदारी अचानक सविता के ऊपर आ गई। सविता के सामने एक चिंता थी कि वह कैसे अपने बच्चों का भरण पोषण करेगी। ऐसे में आजीविका मिशन की गीता गुप्ता ने सविता को समूह में जुड़ने के लिये प्रेरित किया। सविता ने हिम्मत करके समूह से जुड़ने का मन बनाया। किन्तु समूह भी नया था और दीदी भी नई थी। मिशन से आर.एफ. की राशि 12 हजार रूपये प्राप्त हुयी है, जिसमें सविता को 05 हजार रूपये की मदद की गई। इन पैसों से जैसे-तैसे मनिहारी की दुकान चालू की। दुकान चलने भी लगी पर नियत को यह मंजूर नहीं था और कोरोना वैश्विक महामारी में लगातार लॉकडाउन के चलते उसकी दुकान बंद हो गई अब जो पैसा समूह से लिया था उसका भी पैसा कैसे भरे यह चिन्ता सताने लगी। साथ ही जो पैसे बचे थे परिवार के भरण पोषण में खर्च हो गए।
तभी उसे आजीविका मिशन के द्वारा ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना की जानकारी दी गई जिसका आवेदन ऑनलाईन किया जायेगा। इसकी जानकारी देकर के सविता का आवेदन कराया गया। तत्पश्चात् मध्यांचल ग्रामीण बैंक बहरी में ऋण प्रकरण स्वीकृति कर 10 हजार रूपये ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त हुआ। उक्त राशि से सविता ने मनिहारी का सामान खरीदकर मनिहारी की दुकान फिर से चालू की। आज वह बहुत प्रसन्न है और आजीविका मिशन व इस योजना की तारीफ करते नही थकती। वह बताती है कि अगर आजीविका मिशन का साथ नहीं होता तो हमारा जीवन कैसे व्यतीत होता। स्ट्रीट वेंडर योजना से ऋण मिलने से अब वे अपना व्यवसाय पुनः स्थापित कर सकेगी।
(4)
छय रोग सर्वे पखवाड़ा के लिए कलेक्टर श्री चौधरी ने जारी किए निर्देश
----------
24 से 30 सितंबर तक आयोजित होंगे कैम्प
---------
राष्ट्रीय छय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में नोटिफिकेशन पखवाड़ा 20 सितंबर से 20 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। शासन के आदेशानुसार आयोजित किए जा रहे पखवाड़े के दौरान आउटरीच कैंप का आयोजन सितंबर माह में 24 सितंबर को रामपुर अंतर्गत खड्डी, 25 सितंबर को सिहावल अंतर्गत बिठौली, 26 सितंबर को सेमरिया अंतर्गत चौपाल, 28 सितंबर को मझौली अंतर्गत गिजवार, 29 सितंबर को कुसमी अंतर्गत टमसार एवं 30 सितंबर को सेमरिया अंतर्गत पडखुरी में किया जाएगा।
कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया है कि समस्त सचिव उक्त दिनांक के पूर्व कैंप की सूचना संबंधित ग्राम के आम जन मानस को सूचित करेंगे। इसके लिए मुनादी करावे ताकि कैंप में अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया जा सके। कैंप के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल ऑफिसर फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई जाए एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। समस्त ग्रामों में सरपंच एवं सचिवों के द्वारा ग्राम चौपाल आयोजित कर 2 सप्ताह से अधिक खांसी वाले मरीजों की जांच पखवाड़े के दौरान कराने के लिए लोगों को सूचित कर प्रेरित करें। समस्त आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 2 सप्ताह से अधिक खांसी वाले मरीजों की जांच करें, जिसका सुपरविजन संबंधित क्षेत्र के बी.पी.एम., बी.सी.एम. के द्वारा किया जाए। एस.टी.एस., एस.टी.एल.एस. द्वारा नोटिफिकेशन में कैंप के दौरान आए हुए मरीजों की जांच, दवाई आधार, बैंक डिटेल का कलेक्शन एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग व निश्चय पोर्टल पर जानकारी अद्यतन करने की कार्रवाई करेंगे।
(5)
ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के तहत मुख्यंत्री श्री चौहान 24 सितंबर को हितग्राहियो को करेंगे लाभान्वित
--------
विधायक सीधी श्री शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम पूजा पार्क में
-------
ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना अंतर्गत 24 सितंबर 2020 को ग्रामीण हितग्राहियों को ऋण वितरण किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से हितग्राहियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सभी सोशल मीडिया, ट्विटर, फेसबुक, यूटयूब आदि से जोड़ा जाएगा।
सीधी जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 24 सितंबर 2020 को सुबह 10ः30 बजे स्थानीय पूजा पार्क में 10-10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरण कार्यक्रम विधायक विधानसभा क्षेत्र सीधी केदारनाथ शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जनपद पंचायत सीधी शकुंतला धर्मेंद्र सिंह परिहार करेंगी। विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम हितग्राहियों एवं बैंकर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 2 से 3 स्थानों में किया जाएगा।
ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना अंतर्गत जिले के 249 हितग्राहियों को 10 हजार रुपये प्रत्येक के मान से 24 लाख 90 हजार रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा। जनपद पंचायत सीधी के 51, सिहावल के 37, रामपुर नैकिन के 43, कुसमी के 50 और मझौली के 68 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ