सर्वनाम: जानिए सरल शब्दों में हिंदी में सर्वनाम की परिभाषा एवं उसके प्रकार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सर्वनाम: जानिए सरल शब्दों में हिंदी में सर्वनाम की परिभाषा एवं उसके प्रकार



सर्वनाम: जानिए सरल शब्दों में हिंदी में सर्वनाम की परिभाषा एवं उसके प्रकार

 संज्ञा के बदले अथवा उसके स्थान में प्रयोग किए जाते हैं उसे सलाम कहा जाता है अर्थात वाक्यों में संज्ञा की पुनरुक्ति दूर करने के लिए जो शब्द प्रयुक्त होते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं।

सर्वनाम के भेद एवं प्रकार:-

सलमान के छह प्रकार होते हैं

(1) पुरुषवाचक सर्वनाम (2)निश्चयवाचक सर्वनाम (3)अनिश्चयवाचक सर्वनाम (4)निजवाचक सर्वनाम (5)संबंधवाचक सर्वनाम 
(6)पश्नवाचक सर्वनाम।

(1)  पुरुषवाचक सर्वनाम:-
 जो सर्वनाम पुरुषवाचक स्त्री वाचक संज्ञाओं के नाम के बदले आता है उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं ।
जैसे:- मैं ,वह, तू, तुम आदि।

पुरुषवाचक सर्वनाम से बोलने वाला सुनने वाला या जिसके विषय में कहा जाए उसका बोध होता है इस आधार पर पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन उप भेद होते हैं।

(1) उत्तम पुरुष:-
 जिस सर्वनाम का प्रयोग करने या बोलने वाला अपने लिए करता है उसे उत्तम पुरुष कहते हैं।
जैसे:-  मैं ,हम, मेरा, हमारा आदि।

(2) मध्यम पुरुष :-
सुनने वाले के लिए जिस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है उसे मध्यम पुरुष कहते हैं।
 जैसे:- तू, तुम, आप, तुम्हें, आपको आदि।
(3)
 अन्य पुरुष :-
जिस सर्वनाम का प्रयोग ऐसे संज्ञा के लिए हो जिसके विषय में बात कही जा रही हो किंतु जो उपस्थित ना हो, ऐसे सर्वनाम को अन्य पुरुष कहा जाता है ।
जैसे:- वह, वे,उसकी, उसका, उनकी, उनका आदि।
(2)
 निश्चयवाचक सर्वनाम: 
 जिन सर्वनाम शब्दों से वक्ता के लिए या दूरस्थ व्यक्ति, वस्तु या घटना का निश्चित बोध होता है उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं ।
जैसे :-यह ,वह, ये, वे आदि
उदाहरण:-
(१) यह मेरी पुस्तक है
(२) वह उनकी मेज है 
(३)वे तुम्हारे आदमी है।

(3)

 अनिश्चयवाचक सर्वनाम:-
 जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध नहीं होता है उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
 जैसे:- कोई, कुछ आदि।
उदाहरण:-
(१) कोई आ गया तो क्या करोगे ? 
(२)चाय में कुछ गिर गया है।

(4) निजवाचक सर्वनाम:-
 जिस सर्वनाम से अपने आपका यह स्वयं का बोध होता है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।
 जैसे:- स्वयं ,खुद, अपना ,अपनी आदि।
उदाहरण:-
(१) मैं अपना काम स्वयं करूंगा। (२)वह अपने आप हिंदी पढ़ लेगा।
(5) संबंधवाचक सर्वनाम :-
जिस सर्वनाम से दो संज्ञाओं के परस्पर संबंध का ज्ञान हो उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे :-जो ,सो आदि।
उदाहरण:-
(१) जो मेहनत करेगा वह अवश्य सफल होगा ।
(२)वह कमीज कहां है, जिसे मैंने खरीदी थी।
(6)
प्रश्नवाचक सर्वनाम:-
 जिस सर्वनाम का प्रयोग प्रश्न करने के लिए किया जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं ।
जैसे :-कौन,क्या आदि
 उदाहरण के लिए:-
(१) कौन आया है ?
(२)तुम्हारे पास क्या है ?
(३)दूध  में क्या गिर पड़ा ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ