मिसरोद रेलवे स्टेशन में होंगी अब ये सुविधाएं

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मिसरोद रेलवे स्टेशन में होंगी अब ये सुविधाएं


मिसरोद रेलवे स्टेशन में होंगी अब ये सुविधाएं


भोपाल । 
भोपाल रेल मंडल मिसरोद रेलवे स्टेशन को विकसित करने जा रहा है। मिसरोद में रेल अधिकारी कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनी विकसित की जाएगी।भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन के कुछ कार्यालयों को भी शिफ्ट किया जाएगा। रेलवे ने इसकी शुरुआत कर दी है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर संचालित होने वाले ट्रेक मशीन डिपो को मिसरोद में शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के लिए रहवासी आवाज भी बनाए जा रहे हैं। दरअसल रेलवे के बाद भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर जो खाली लैंड बैंक था वह 100 फीसद उपयोग हो चुका है। अब विस्तार की गुंजाइश खत्म हो गई है। नए निर्माण कार्यों के लिए जगह बिल्कुल नहीं है। अभी से दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों का दबाव है। ऐसे में रेलवे विकल्प के तौर पर मिसरोद स्टेशन को विकसित करने जा रहा है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। मिसरोद रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के संचालन के लिए नई बिल्डिंग का निर्माण किया है। पैदल फुटओवर ब्रिज बना दिया है। मिसरोद से लगी रेलवे की खाली जमीन पर लघु तालाब का निर्माण भी किया है। यहां अधिकारी, कर्मचारियों के लिए उपयोगी आवास भी बनाए जा रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों का तर्क है कि भोपाल जैसे शहर में विकल्प के तौर पर हबीबगंज भोपाल के अलावा भी स्टेशन होने चाहिए, जिनका आने वाले समय में उपयोग किया जा सकेगा। बता दें कि भोपाल और हबीबगंज स्टेशन के अलावा रेलवे ने संत हिरदाराम नगर स्टेशन को काफी हद तक विकसित किया है। निशातपुरा में पहले से काम चल रहे हैं। सूखीसेवनिया स्टेशन पर माल लदान की व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है। मंडीदीप स्टेशन पर रेलवे पहले से ध्यान दे रहा है और भी अलग-अलग स्टेशन को वहां की आबादी के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। अब मिसरोद स्टेशन पर भी रेलवे ने ध्यान दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ