MP TET Exam MCQs: प्रैक्टिस सेट:संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन के संभावित प्रश्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP TET Exam MCQs: प्रैक्टिस सेट:संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन के संभावित प्रश्न


MP TET Exam MCQs: प्रैक्टिस सेट:संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन के संभावित प्रश्न


1. नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक है –

(A) डीएपी

(B) सोडियम फास्फेट

(C) यूरिया

(D) सुपर फास्फेट

उत्तर – (C)

2.कीटनाशी रसायन है –

(A) सुपर फॉस्फेट

(B) पोटैशियम सल्फेट

(C) मेलाथियोन

(D) अमोनियम क्लोराइड

उत्तर- (C)
3. विश्व में सर्वाधिक पशुधन किस देश में है ? 

(B) अमेरिका

(D) भारत

(A) चीन

(C) रूस

उत्तर- (D)

4. दराँती उपकरण किस काम आता है?

(A) फसल जुताई में

(B) फसल बुआई में

(C) फसल कटाई में

(D) फसल भंडारण में

उत्तर-(C)

5. साइलो है

(A) जुताई का एक उपकरण

(B) कटाई का एक उपकरण

(C) कटाई के समय का एक त्योहार

(D) फसल भंडारण हेतु बड़े भंडार गृह

उत्तर-(D)

6. निम्नलिखित में से कौन अम्ल वर्षा का वृहद प्रदूषक है ?

(A) सल्फर डाइऑक्सड

(B) कार्बन डाइऑक्सड

(C) कार्बन मोनोऑक्साइड

(D) हाइड्रोजन पर ऑक्साइड

उत्तर – (A)

7. विश्व ऊष्मायन के लिए निम्नलिखित से कौन एक कारक है ?

(A) वाहनों से निकली गैसें

(B) पेड़- पोधो से निकली गैसें

(C) भट्टियों से निकली गर्म हवा

(D) रसोई गैस

उत्तर -(A)

8. किसी नदी के प्रदुषण स्तर की माप की जा सकती है.

(A) ATP

(B) STP

(C) BOD

(D) WPL

उत्तर – (C)

9. अत्यधिक चारण का परिमाप है.

(A) मृदा प्रदूषण

(B) मृदा अपरदन

(C) ताप प्रदूषण 

(D) जल परिवर्तन

उत्तर – (b)

10. धुंध वनता है.

(A) धुएं तथा कोहरे से

(B) वाष्प के संघनन से
(C) कोहरा तथा NO2 से

(D) धुएं तथा CO2 से

उत्तर – (A)

11. निम्नलिखित में से कौनसा विचारात्मक खेल नहीं है ?

(B) ताश

(D) नाटक

(A) शतरंज

(C) पहेलियाँ बुझाना

उत्तर – (D)

12. बालक जिन अन्य बालकों के साथ रहना, खेलना एवं पढ़ना पसन्द करता है. वे उसके होते हैं

(A) मित्र

(B) शत्रु

(D) अभिभावक

(C) सहयोगी

उत्तर -(A)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ