भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया 9.50 लाख की सीसी सड़क ,जोडौरी पंचायत का है मामला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया 9.50 लाख की सीसी सड़क ,जोडौरी पंचायत का है मामला



भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया 9.50 लाख की सीसी सड़क ,जोडौरी पंचायत का है मामला

सीधी।
मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जड़ौरी में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है वहीं एक सीसी सड़क भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई,आपको बता दें कि ग्राम लेंदुआ में अर्जुन शुक्ला के घर से सत्तिहा रोड पंच परमेश्वर के तहत 14 वा वित्त आयोग योजना अंतर्गत सीसी सड़क का निर्माण कार्य पंचायत के द्वारा कराया गया था इसकी लागत 9 लाख 56 हजार है(पंचायत दर्पण पोर्टल के अनुसार) इस सड़क निर्माण की स्वीकृति अक्टूबर 2019 में हुआ था और पूर्ण अक्टूबर 2020 में हो गया जो पूर्ण होने के 2 साल के अंदर ही सीसी सड़क जमीन में धंस गई। आपको बता दें कि रोड जमीन में धंसने का मुख्य कारण नीचे पाइप ना लगाने की बड़ी वजह है,आपको बता दें कि पानी निकासी के लिए सड़क के नीचे निर्माण कार्य के दौरान नाली बनाई गई थी लेकिन उसमें पाइप नहीं डाला गया इसके चलते यह सड़क जमीन में धंस गई,जबकि इस सड़क मार्ग में कोई भारी वाहन भी कभी नहीं चलते इसके बावजूद भी रोड नीचे धंस गई। जमीन में धंसने से बारिश में पानी की निकासी होगी। उसी रोड में पानी भरा रह जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ