मीडियाकर्मियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी को सौंपा ज्ञापन पुलिस एवं पत्रकार एक दूसरे के हैं पूरक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मीडियाकर्मियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी को सौंपा ज्ञापन पुलिस एवं पत्रकार एक दूसरे के हैं पूरक



मीडियाकर्मियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी को सौंपा ज्ञापन ,पुलिस एवं पत्रकार एक दूसरे के हैं पूरक 


सीधी ।
जिले के पत्रकारों के साथ किसी तरीके से अन्याय नहीं होगा। जिन पत्रकारों के विरुद्ध फर्जी पुलिस प्रकरण दर्ज हुआ है उसकी सही तरीके से जांच की जा रही है और जल्द ही उसका निपटारा किया जाएगा। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी के पत्रकारों से चर्चा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने कही। उन्होने कहा कि सरकार का जो परिपत्र पत्रकारों के लिए जारी किया गया है उसका भी पालन किया जाएगा। उन्होने कहा कि पत्रकारों के विरुद्ध यदि किसी थानें में प्रकरण दर्ज होता है तो उक्त प्रकरण की समीक्षा पुलिस अधीक्षक व डीआईजी द्वारा करने के बाद ही उसमें चालानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि पत्रकार और पुलिस एक दूसरे के पूरक होते हैं इसलिए दोनों पक्षों को सद्भावना के साथ सहयोगात्मक रवैये के साथ काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर संघ के संभागीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार साथियों के साथ यदि किसी तरीके से कोई घटना कारित होती है अथवा फर्जी प्रकरण दर्ज होता है तो इसके लिए पुलिस और पत्रकार की एक कमेटी गठित करनें की मांग पुलिस अधीक्षक सीधी से की गई है। शीघ्र ही कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें पत्रकारों से जुड़े मामलों की समीक्षा होगी। उन्होने कहा कि पत्रकार साथी ऐसा कोई काम न करे जिससे संघ को किसी के सामने न्याय की गुहार लगानी पड़े। उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रवीन्द्र वर्मा काफी संवेदनशील अधिकारी हैं और वे पत्रकारों की हर वेदना समझते हैं। उनके रहते किसी भी पत्रकार के साथ कोई अन्याय नहीं हो पाएगा। इस दौरान मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष हरीष मिश्रा ने पत्रकारों की समस्या के निदान के लिए जिले भर से आए पत्रकार साथियों एवं पत्रकारों की समस्याओं का गंभीरता से निदान करने वाले पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रवीन्द्र वर्मा का आभार ज्ञापित किया और कहा कि जिले के पत्रकार साथियों के किसी प्रकार से अन्याय नहीं होगा। इसके लिए हम सब मिलकर आवाज बुलंद करेंगे। इस दौरान वरिष्ट पत्रकार स्तुति मिश्रा, संघ के संभागीय अध्यक्ष आदित्य ङ्क्षसह, जिला महासचिव हरीष द्विवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज शुक्ला, अमित सिंह, अजय मिश्रा, अजय पाण्डेय, राजकुमार जायसवाल, शरद गौतम, बलराम पाण्डेय, अभिलाश तिवारी, जीतेन्द्र ङ्क्षसह, अखिलेश द्विवेदी, ललित मिश्रा, रामलखन गौतम, हरिश्चन्द्र मिश्रा, रजनीश तिवारी, बृजेश पाण्डेय, संजय ङ्क्षसह, जीतेन्द्र ङ्क्षसह, मो. सहनवाज, रविचंद्र उर्मलिया, प्रियंजीव पाण्डेय, संजय पाण्डेय, उपेन्द्र मिश्रा, संतोष तिवारी युवा पत्रकार, रामसिया यादव, श्रवण कुमार उपाध्याय, पंकज सिंह, दया सिंह, बिहारीलाल गुप्ता, उमेश कुमार शर्मा, अरविंद सिंह परिहार, राजेश सिंह गहरवार, धीरेन्द्र मिश्रा, अमित मिश्रा, रामप्रसाद कुशवाहा, कुलदीप गुप्ता, शैलेन्द्र दाहिया, रमेश्वर द्विवेदी, अभिनव मिश्रा, मो. तौफीर, ओमकार मिश्रा, नीरज कुमार मिश्रा, कृपाशंकर तिवारी, अभिमन्यु पाण्डेय आदि जिले भर के पत्रकार उपस्थित रहे।  


निर्भीक होकर निभाएं अपना दायित्व: एसपी 

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी के प्रतिनिधि मंडल के चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा ने कहा कि जिले के सभी पत्रकार निर्भीक होकर अपनी पत्रकारिता एवं दायित्व का निर्वाह करें। किसी को पुलिस से कोई दिक्कत नहीं होगी। मेरे रहते जिले में पत्रकार प्रताडऩा जैसी स्थिति नहीं उत्पन्न होगी। पत्रकारों से जुड़े नए व जो भी पुराने मामले हैं उनका तत्परता के साथ निराकरण किया जाएगा। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा जिले के पत्रकारों के मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर 14 जुलाई तक मांगों पर सार्थक पहल करनें की मांग की गई थी। पत्रकारों की मांग पूरी न होने पर 15 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने की बात कही गई थी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा पत्रकारों के ज्ञापन में शामिल बिंदुओं का 14 जुलाई को ही निराकरण कर दिया गया था। जिसके कारण 15 जुलाई को घेराव नहीं किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ