MP के 26 पुलिसकर्मी राष्ट्रपति पुरस्कार से होंगे सम्मानित,जानिए किनको मिलेगा वीरता पदक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP के 26 पुलिसकर्मी राष्ट्रपति पुरस्कार से होंगे सम्मानित,जानिए किनको मिलेगा वीरता पदक



MP के 26 पुलिसकर्मी राष्ट्रपति पुरस्कार से होंगे सम्मानित,जानिए किनको मिलेगा वीरता पदक


भोपाल। देश भर में पुलिस के कर्तव्यनिष्ठ और सराहनीय काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हर साल राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाता है. साल 2024 में पुलिस को मिलने वाले राष्टपति पुलिस पदक की घोषणा हो गई है. जिसमें मध्य प्रदेश के 26 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को यह पदक मिलना है, इसमें 3 पदक मैडल फॉर गैलेंट्री 4 मेडल विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 19 पदक सराहनीय सेवा के लिए दिये गए हैं. घोषणा के बाद आने वाले 15 अगस्त 2024 को इन लोगों को पदक दिये जाएंगे.

26 पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित

मध्य प्रदेश पुलिस के 26 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाना है. 15 अगस्त 2024 को होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसमें राष्ट्रपति गैलेंट्री पदकों की श्रेणी में इंस्पेक्टर अंशुमान सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार शुक्ल, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार कापसे को गैलेंट्री अवार्ड के लिए चुना गया है. इसके साथ ही विशिष्ट सेवा पदक के लिए जिन चार अफसरों को चुना गया है. उनमें योगेश चौधरी एडीजीपी लोकायुक्त के साथ-साथ मोहम्मद शाहिद अबसार एडीजीपी ईओडब्ल्यू भारत भूषण राय डिप्टी कमांडेंट व शारदा प्रसाद चौधरी निरीक्षक के नाम शामिल हैं.

इन्हें मिलेगा पुरस्कार

इसके साथ ही सराहनीय सेवा पदक के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के सुशांत कुमार सक्सेना आईजी, डॉ आशीष आईजी, अतुल सिंह कमांडेंट ,प्रशांत खरे एसएसपी , सत्येंद्र कुमार शुक्ला एआईजी, दिनेश कुमार कौशल एआईजी, मनीषा पाठक सोनी एडिशनल डिप्टी कमिश्रर, सुमन गुर्जर एसपी, वेदांत शर्मा असिस्टेंट कमांडेंट रेवाधर पंथ सब इंस्पेक्टर, सैय्यद अशफाक अली सब इंस्पेक्टर,तिलकराज प्रधान इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद व्यास सब इंस्पेक्टर, रामकुमार मोरंदानी सूबेदार, सी डेनियल हेड कांस्टेबल, नंद किशोर कोशरकर हेड कांस्टेबल, अमर नाथ यादव हेड कांस्टेबल, रामचंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, भंवरलाल जायसवाल सब इंस्पेक्टर भी पदक पाने वाली सूची में शामिल है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ