Sidhi,Majhouli:वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने माह भर बाद भालू को किया पिजरें में कैद

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi,Majhouli:वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने माह भर बाद भालू को किया पिजरें में कैद



Sidhi,Majhouli:वन विभाग  की रेस्क्यू टीम ने माह भर बाद भालू को किया पिजरें में कैद


एक माह से दहसत में थे ग्रामीण 

 मझौली
वन परिक्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम धनौली के डगरही पहाड़ी में एक माह से तीन भालू डेरा जमाए हुए थे जिस कारण ग्रामीण दहशत के साए में रह रहे थे जिनमे से एक भालू को वन विभाग की रेसक्यू टीम द्वारा आज 17 फरवरी को पिजरे में कैद कर लिया गया जिसे जंगल में छोड़ा जायेगा।ग्रामीणों की माने तो अभी भी दो भालू पकड़ में नही आये हैं जिस कारण गांव में अभी भी दहसत व भय का माहौल बना हुआ है। 

बैर की महक से पिजरे में कैद हुआ भालू


              ग्रामीणों की माने तो तीन दिन से विभाग द्वारा पिजरे में बैर डालकर भालुओं को कैद करने की कोशिस विभाग द्वारा की जा रही थी अन्ततः तीसरे दिन एक भालू उसकी महक से पिजरे में घुसा व कैद हो गया जिसे सुबह वहां से विभाग द्वारा जंगल में छोड़ने के लिए ले जाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ