रंगोत्सव पर सभी के जीवन में घुले खुशियों का रंग: सुधांशु द्विवेदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रंगोत्सव पर सभी के जीवन में घुले खुशियों का रंग: सुधांशु द्विवेदी



रंगोत्सव पर सभी के जीवन में घुले खुशियों का रंग: सुधांशु द्विवेदी ,अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार एवं स्तंभकार


भोपाल 
रंगों का पर्व होली देश की गौरवशाली परंपरा का पर्याय होने के साथ- साथ देश के सामाजिक सरोकारों का संवाहक भी है। लोगों में पारस्परिक सौहार्द, भाईचारके भावना को मजबूत करने वाले इस पर्व के अवसर पर यह उम्मीद की जाती है कि रंगों का यह पर्व सभी की जिंदगी को खुशियों से सराबोर कर दे। होलिका दहन का पौराणिक एवं पारंपरिक पक्ष काफी रोचक एवं महत्वपूर्ण है तथा होलिका दहन के अगले दिन रंगोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर लोग एक दूसरे को रंग गुलाल आदि लगाकर अपासी सौहार्द एवं मेल मिलाप को मजबूत करते हैं। इस बार का होली का पर्व रंगोत्सव इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि इस समय देश में लोकसभा चुनाव भी चल रहे हैं, ऐसे में सामाजिक वातावरण में राजनीतिक रंग घुलना भी स्वाभाविक है। चुनाव आयोग द्वारा अपनी गाइडलाइन जारी कर कुछ नियमों- प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराने की कवायद की गई है तो वहीं होली के अवसर पर शांति व्यवस्था का मुद्दा भी महत्वपूर्ण पहलू रहता है, नियम- कायदों का पालन करना देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है तथा लोग होली का पर्व मनाते समय भी अपनी इस नैतिक जिम्मेदारी का ध्यान रखें तो देश व समाज हित में उनकी भूमिका अधिक सार्थक मानी जायेगी तथा लोगों के जीवन में होली की खुशियों का रंग सही मायने में घुलेगा। पर्यावरणीय दृष्टि से सभी की यह जिम्मेदारी है कि वह किसी रंग- गुलाल के नाम पर ऐेसे किसी भी पदार्थ का उपयोग न करें, जिसका पेड़- पौधों, पर्यावरण या किसी की सेहत पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े। होली के दिन नशे से दूर रहें। क्यों कि नशा समाज में अपराधों का एक बड़ा कारण है। नशे की हालत में कुछ भी गलत कदम उठाने से होली का उत्सव तो फीका पड़ ही जायेगा साथ ही यह कानूनी तौर पर भी परेशानी का कारक होगा। इसलिये होली के पर्व की पावनता का सभी ध्यान रखें तथा सार्थक व सद्भावपूर्ण माहौल में होली का त्योहार इस ढंग से मनाएं कि इस रंगोत्सव में होली की खुशियों का रंग सभी के जीवन में घुल जाये तथा विश्व बंधुत्व की भावना के अनुरूप यह भावना पूरे विश्व स्तर पर मजबूत होनी चाहिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ