पुल का कराया गया घटिया निर्माण कार्य, तराई करवाना भी भूले जोड़ौरी पंचायत के जिम्मेवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुल का कराया गया घटिया निर्माण कार्य, तराई करवाना भी भूले जोड़ौरी पंचायत के जिम्मेवार



पुल का कराया गया घटिया निर्माण कार्य, तराई करवाना भी भूले जोड़ौरी पंचायत के जिम्मेवार


मझौली
 जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत जोडोरी के ग्राम लेंडुआ में पुल का निर्माण कराया गया पुल निर्माण बेस पर 40MM की गिट्टी और छत में 20 MM की गिट्टी का उपयोग करना होता है,लेकिन इस पुल निर्माण में 40MM की जगह 55 से 65 MM की गिट्टी का उपयोग किया गया,ऐसा लगता है इस घटिया निर्माण कार्य में पंचायत से लेकर मझौली जनपद के जिम्मेवार अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत रहती है, इस पुल का निर्माण कार्य पूरा 28 तारीख को ही हो गया था लेकिन आज पुल में तराई के नाम पर एक बूंद पानी नहीं डाला गया हालांकि दो दिन बारिश जरूर हुई ,लेकिन अभी तक पुल में पंचायत के जिम्मेवार लोग तराई करना उचित नहीं समझ रहे हैं, इससे यह साबित होता है की पंचायत के सरपंच सचिव कितने जिम्मेवारी से काम करते हैं,जब तराई करने के संबंध में पंचायत के सरपंच से लेकर जिम्मेवार लोगों से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया, ऐसा प्रतीत होता है की जोडौरी पंचायत के सरपंच सचिव को किसी का न तो डर है और न कार्यवाही का भय। अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशन के बाद क्या कुछ कार्यवाही होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ