मड़वास सड़क हादसा: बोलेरो वाहन ने रोड किनारे खड़े 5 लोगों को कुचला, दो की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास सड़क हादसा: बोलेरो वाहन ने रोड किनारे खड़े 5 लोगों को कुचला, दो की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर



मड़वास सड़क हादसा: बोलेरो वाहन ने रोड किनारे खड़े 5 लोगों को कुचला, दो की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर



रवि शुक्ला, मझौली 

Sidhi News
मझौली थाना अंतर्गत मड़वास चौकी के ग्राम महखोर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहां रोड किनारे खड़े 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए,जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है,   
Sidhi News
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कमचड के निवासी यादव परिवार आज लगभग 3 बजे ग्राम महखोर में खेत में गेहूं की कटाई करने गए हुए थे जहां रोड किनारे बबूल के पेड़ के पास खड़े थे, टिकरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ठोकर मार दी जिसमें पांचों लोग बुरी तरह से घायल हो गए,जिसकी जानकारी टिकरी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह बघेल और मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा को दी गई जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वास लाया गया, डॉक्टर संदीप शुक्ला अपने नर्सिंग ऑफिसरों के साथ मिलकर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिए,जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Sidhi News
घायल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि हम महखोर में अधियरा के खेत में गेहूं काट रहे थे तभी मेरा भाई मुगलेश यादव, अपने पत्नी सुनीता यादव, लड़का अक्षय यादव,लड़की आकांक्षा यादव, एवं गांव के ही दईया यादव लगभग 3 बजे खेत काटने आए थे ये सभी रोड किनारे बबूल के पेड़ के पास जाकर छाया में खड़े हो गए वहीं पर दो मोटर साइकल एक मुगलेश यादव की और दूसरी राजेश साहू की खड़ी थी तभी उसी समय टिकरी तरफ से तेज रफ्तार बोलेरो MP 53 ZC 1239 ठोकर मार महखोर तरफ भाग गया वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में पुलिस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वास लाया गया जिनका उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया गया है,मड़वास पुलिस दुर्घटना करने वाली बोलेरो वाहन एवं चालक को अभिरक्षा में लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281,125(A) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
दइया की मौत हो चुकी है , बोलेरो वाले के ऊपर कोई कार्यवाही नही हो रही है , प्रशाशन ढीला दिख रहा है। बाकी के 4 लोग काफी गंभीर है , रीवा रेफर हो गए सीधी से