Ration Card E-KYC Update:सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ लेने ई-केवाईसी अनिवार्य, नहीं होने पर मई माह से नहीं मिलेगा खाद्यान्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Ration Card E-KYC Update:सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ लेने ई-केवाईसी अनिवार्य, नहीं होने पर मई माह से नहीं मिलेगा खाद्यान्न



Ration Card E-KYC Update: सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ लेने ई-केवाईसी अनिवार्य, नहीं होने पर मई माह से नहीं मिलेगा खाद्यान्न 

 सीधी
 जिला आपूर्ति अधिकारी नागेंद्र सिंह परिहार ने जानकारी देकर बताया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से एनएफएसए का खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में प्राथमिकता परिवारों को 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य व अन्त्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति परिवार में मान से निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। साथ ही समस्त हितग्राहियों को नमक का वितरण 01 रूपये प्रति किलो की दर से एवं अन्त्योदय परिवारों को शक्कर का वितरण 20 रूपये प्रति किलो की दर से किया जा रहा है। 

  उन्होंने बताया कि जिले के 448 उचित मूल्य दुकानों में कुल 10 लाख 44 हजार 820 सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना था जिनमें से आज दिनांक तक 7 लाख 79 हजार 291 सदस्यों का ई-केवाईसी किया गया है तथा 2 लाख 65 हजार 529 सदस्यों की ई-केवाईसी करना शेष है। 

Ration Card E-KYC Update
मेरा ई-केवायसी ऐप से राशन के पात्र हितग्राही खुद कर सकते हैं ई-केवायसी


    हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाईल फोन पर ई-केवायसी की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिए ‘‘मेरा ई-केवायसी‘‘ ऐप प्रदेश में लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से राशन लेने वाले वृद्ध, दिव्यांग एवं बच्चों सहित कोई भी हितग्राही किसी भी एन्ड्राइड मोबाईल फोन से अपना और अपने परिजन का आधार नम्बर ओटीपी दर्ज करके घर बैठे ई-केवायसी कर सकते हैं।

  ऐप के साथ ही राशन लेने वाले हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में गांव और वार्ड स्तर पर ई-केवायसी कराने के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं। शिविर में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, वार्ड प्रभारी, ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के दल द्वारा पीओएस मशीन को शिविर में ले जाकर हितग्राहियों के अंगूठे लगाकर उनकी ई-केवायसी की जा रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी राशन लेने वाले हितग्राही, जिन्होने अभी तक ई-केवायसी नहीं करवाई है, उन सभी से अपील की है कि अभियान के तहत मोबाईल फोन अथवा पीओएस मशीन से अतिशीघ्र अपनी और अपने परिवारजनों की शत-प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण करायें। इससे मई माह से आप सभी को सुविधापूर्वक राशन प्राप्त हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ