मूसलाधार बारिश से मड़वास में मची तबाही,लगभग आधा दर्जन घर सहित दुकानों में घुसा पानी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मूसलाधार बारिश से मड़वास में मची तबाही,लगभग आधा दर्जन घर सहित दुकानों में घुसा पानी



मूसलाधार बारिश से मड़वास में मची तबाही,लगभग आधा दर्जन घर सहित दुकानों में घुसा पानी



रवि शुक्ला,मझौली 

जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ जाने से कई गावों का संपर्क टूट गया है कई पुल पुलिया पानी में बह गईं कई बांध भी फूट गए, वहीं मड़वास में गुरुवार को आधी रात के दरम्यानी उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों के घरों में पानी भर गया,मिली जानकारी के अनुसार तीन निजी बांधों के फूट जाने से ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया जिससे अफरा तफरी मच गई,लोग रात में ही छत और सड़कों में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि मड़वास के दक्षिण छोर में स्थिति तीन बांध मनपसार लगभग 80 एकड़ , छाप 20 एकड़, और गुदारिहा 40 एकड़ में बना हुआ मूसलाधार बारिश के चलते ये सभी बांध लबालब भर चुके थे.गुरुवार रात लगभग 11 बजे तीनों बांध एक के बाद एक फूट गए जिसके चलते पानी के भारी बहाव के चलते नदहा और मड़वास के सीमावर्ती इलाकों के में पानी घुस गया,बांध का पानी तेज बहाव से आकर घरों में घुसने लगा यह देख चारों तरफ चीख पुकार मच गई लोग अपनी सुरक्षा के लिए पक्के मकान की छतों और सड़कों पर आ गए, सड़क के निचले हिस्से में बने भवनों में पानी लबाबला भर गया,जहां लगभग आधा दर्जन लोग प्रभावित हुए हैं।
पीड़ितों ने बताया कि आधी रात को पानी का तेज बहाव आया और घर में घुस घुसने लगा कुछ पीड़ितों के कच्चे मकान धरसाई हो गए और पक्के मकान के रहवासियों के घरों में 3 फीट ऊपर तक पानी भर गया जिसके चलते घर में रखी सामग्री नष्ट हो गए,वहीं कई दुकानों में पानी भर जाने से लाखों रुपए की सामग्री का नुकसान हुआ।

रात्रि में प्रशासन ने संभाला मोर्चा 

घटना की जानकारी मिलते ही मड़वास थाना प्रभारी भूपेश वैश्य,नायब तहसीलदार डी के टोप्पो,कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र सिंह राजपूत, सरपंच प्रतिनिधि रामभजन जायसवाल मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य शुरू किए,पानी निकासी के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया अधिकारी कर्मचारी पूरी रात मौजूद रहे,वहीं सुबह शुक्रवार को पुनः स्थल पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ