Sidhi News:उन्नत तकनीक की कृषि यंत्र हैप्पी सीडर,सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर में अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:उन्नत तकनीक की कृषि यंत्र हैप्पी सीडर,सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर में अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई



Sidhi News:उन्नत तकनीक की कृषि यंत्र हैप्पी सीडर,सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर में अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई


सीधी
 सहायक कृषि यंत्री ने जानकारी देकर बताया है कि सीधी जिले के कृषकों को उन्नत तकनीक की कृषि यंत्र हैप्पी सीडर/सुपर सीडर/स्मार्ट सीडर के क्रय पर शासन द्वारा अनुदान प्राप्त करने बाबत कृषकों से ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल farmer.mpdage.org पर ऑनलाईन आवेदन दिनांक 05/07/2025 से प्राप्त किये जा रहे हैं । उपरोक्त कृषि यंत्रों के ऑनलाइन आवेदन के लिए कृषकों को स्वयं की नाम की जमीन की बी1, बैंक पासबुक, ट्रैक्टर आर.सी., जाति प्रमाण पत्र (एससी-एसटी वर्ग के कृषको के लिए) एवं 45 सौ रूपये राशि की डीमांड ड्राफ्ट (आवेदक के स्वयं के बैंक खाते से) धरोहर राशि के रूप में की आवश्यकता है । कृषकों द्वारा संदर्भित ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल farmer.mpdage.org पर उपरोक्ते कृषि यंत्रों के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किया जावेगा एवं लॉटरी की सूचना प्रकाशित कर अनुदान प्रदाय के लिए शासकीय अन्य आवश्याक कार्यवाही की जावेगी। 

  उन्होंने बताया कि सुपर सीडर यंत्र मे खेत की जुताई एवं बीज की बुवाई की संयत्र एक साथ होती है और एक ही बार मे खेत की जुताई कर बुवाई कर देती है । सुपर सीडर यंत्र के उपयोग से नरवाइ, पराली एवं फसल अवशेष को खेत में जोताई कर मिट्टी में मिला दिया जाता है जो फसल के लिए कार्बनिक पदार्थ के रूप में कार्य करते हैं एवं फसल की कटाई उपरांत एक बार में ही अगली फसल की बीज को खेत मे जुताई-बुवाई एक साथ करने से फसल की बुवाई समय पर हो जाती है जिससे फसल के लिए आवश्यक उचित पर्यावरण प्रर्याप्त दिनों तक मिलने से फसल की पैदावार अच्छी होती है। उपरोक्त यंत्र के उपयोग से जुताई-बुवाई की लागत भी पारंपरिक विधि से जुताई-बुवाई की लागत से लगभग 40 प्रतिशत कम लगती है एवं मुनाफा बढ़ती है। सुपर सीडर के क्रय पर शासन द्वारा नियमानुसार अधिकतम 01 लाख 20 हजार रूपये की राशि अनुदान सहायता उपलब्ध है ।

  इसी प्रकार हैप्पी सीडर यंत्र जीरो टिलेज तकनीकी आधारित है और नरवाई/पराली वाली क्षेत्रों मे खेत में उपस्थित नरवाई/पराली को अच्छे से सतह के ऊपर से काटकर खेत में बिछा कर खेत में बीज की बुवाई जमीन में चीरा लगाकर करती है जिससे खेत मे उपस्थित नरवाई/पराली खेत में बिछी कटी हुई पराली बोई गई फसल के लिए मल्चिंग का कार्य करती है और खेत की नमी को बरकरार रखने में सहायता करती है । उक्त यंत्र से फसल की बुवाई करने से फसल की पैदावार परंपरागत विधि से अच्छी आती है और जुताई-बुवाई की लागत भी पारंपरिक विधि से जुताई-बुवाई की लागत से लगभग 60 प्रतिशत कम लगती है एवं मुनाफा बढ़ती है। हैप्पी सीडर बुवाई तकनीक सुपर सीडर से वैज्ञानिक रूप से उन्नत होती है। हैप्पी सीडर यंत्र क्रय पर शासन द्वारा नियमानुसार अधिकतम 86350 रूपये राशि अनुदान सहायता उपलब्ध है ।

  साथ ही स्माार्ट सीडर यंत्र सुपर सीडर यंत्र की एक अच्छी विकल्प है जो जीरो टिलेज तकनीक से हल्की ज्यादा खेत की जुताई करती है परन्तु सुपर सीडर से कम जुताई कर बीज बोनी वाली कतार में केवल जुताई कर बांकी जगह की नरवाई को खेत में दबाकर बीज की एक साथ बुवाई करती है। स्मार्ट सीडर की बुवाई में नरवाई खेत में दबकर खेत की नमी को बरकरार रखती है। उक्त स्मार्ट सीडर यंत्र से फसल की बुवाई करने से फसल की पैदावार परंपरागत विधि से अच्छी आती है और जुताई-बुवाई की लागत भी पारंपरिक विधि से जुताई बुवाई की लागत से लगभग 50 प्रतिशत कम लगती है और मुनाफा बढ़ती है। स्मार्ट सीडर यंत्र क्रय पर शासन द्वारा नियमानुसार अधिकतम 90200 रूपये राशि अनुदान सहायता उपलब्धि है। 

  उन्होंने सीधी जिले के कृषको को सूचित किया है कि उन्नत कृषि यंत्र के बारे में जागरूक हो सुपर सीडर/हैप्पी सीडर/स्मार्ट सीडर यंत्र क्रय पर शासन द्वारा अनुदान सहायता के लिए शासन के विभागीय पोर्टल farmer.mpdage.org पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर अनुदान योजना का लाभ लेवें, फसल की सही समय पर बोवाई कर फसल को मौसम की बढ़ती प्रतिकूलता से बचावें, फसल की जुताई-बुवाई की लागत को कम करें एवं उन्नत तकनीक की यंत्र से बुवाई कर फसल की उत्पादकता को बढ़ाकर अपना मुनाफा बढ़ावे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ