Sidhi News: कुसमी के बस्तुआ में जंगली भालू के हमले से 3 की मौत,परिजनों के प्रति जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना की व्यक्त
सीधी
जिले के ग्राम बस्तुआ में जंगली भालू के हमले से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है जबकि दो व्यक्ति इसमें घायल हो गए हैं। उक्त दुःखद घटना पर सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम सहित जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी कुसमी आर पी त्रिपाठी ने बस्तुआ पहुंचकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की तथा राहत एवं बचाव कार्य का नेतृत्व किया।
उपखण्ड अधिकारी कुसमी श्री त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार दिनांक 07.07.2025 को प्रातः लगभग 6 बजे ग्राम बस्तुआ में बब्बू यादव की पालतू भैंस पर जंगली भालू ने आक्रमण कर दिया। उसे बचाने के लिए बब्बू पिता गोपाल यादव 80 वर्ष, संतोष कुमार यादव पिता बब्बू यादव 43 वर्ष, दीनबन्धु पिता देवशरण साहू 65 वर्ष, मनीष कुमार पिता दीनबन्धु साहू 23 वर्ष एवं तेजबली पिता रामा सिंह 65 वर्ष गए। उन पर भी भालू द्वारा हमला कर दिया गया जिसमें से बब्बू यादव एवं दीनबन्धु साहू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल सीधी में उपचार के दौरान संतोष कुमार यादव की भी मृत्यु हो गई। मनीष साहू एवं तेजबली सिंह का जिला चिकित्सालय सीधी में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में मृतकों के परिजनों को वन विभाग की ओर से प्रति पीड़ित परिवार 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। विधायक धौहनी द्वारा प्रत्येक पीड़ित परिवार को 10 हजार रूपये देने की घोषणा की गई है। तत्कालिक अनुदान सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये प्रति पीड़ित परिवार को वन विभाग से, 5-5 हजार रूपये ग्राम पंचायत बस्तुआ द्वारा तथा 50 किलो चावल एवं 50 किलो गेहूॅ प्रति परिवार जन सहयोग से प्रदान किया गया। वन विभाग के नियमानुसार घायलों का उपचार प्रचलित है। पीड़ित परिवार के प्रति जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग, पशु विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई।
प्रभारी मंत्री ने भालू के हमले से मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की
मृतकों के निकटतम वारिस को 25 - 25 हजार रुपये तथा घायलों को 10 -10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने जिले के बस्तुआ में भालू के हमले से मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत पुण्य आत्माओं की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रभारी मंत्री ने स्वेच्छानुदान से मृतकों के निकटतम वारिस को 25 - 25 हजार रुपये तथा घायलों को 10 -10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
घटना के बाद प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा से चर्चा की। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भविष्य के लिए इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले के ग्राम बस्तुआ में जंगली भालू के हमले से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है जबकि दो व्यक्ति इसमें घायल हो गए हैं।

0 टिप्पणियाँ