मझौली ने पंचायत उन्नत सूचकांक 2.0 का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
मझौली
जनपद मझौली के सभागार में पंचायत उन्नत सूचकांक 2.0 के एक दिवसीय प्रशिक्षण में जनपद के सभी ग्राम पंचायत के सूचकांकों के थीम बार स्कोर का सभी के समक्ष विश्लेषण किया गया। 151 प्रश्न का थीम बार सभी सचिव,सहायक सचिव एवं जनपद स्तरीय लाइन विभाग के अधिकारी के समक्ष प्रदर्शित किया गया तथा सभी ग्राम पंचायत को जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह के द्वारा ए तथा ए प्लस कैटेगरी में आने हेतु प्रेरित किया गया। सभा में जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह एवं अन्य जनपद सदस्य, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धनंजय मिश्रा, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं मास्टर ट्रेनर अजय कुमार गुप्ता विकासखंड से नितिन तिवारी, ऑपरेटर व अन्य अधिकारी कर्मचारी जनपद से उपस्थित रहे। अंत में तिरंगा अभियान के तहत गतिविधि कराया गया एवं 15 अगस्त की शुभकामनाओं के साथ समापन किया गया।

0 टिप्पणियाँ