MP News: 5 नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े की डकैती, कट्टा रिवॉल्वर की नोक पर 10 किलो सोना समेत लाखों कैश कर दिए पार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: 5 नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े की डकैती, कट्टा रिवॉल्वर की नोक पर 10 किलो सोना समेत लाखों कैश कर दिए पार


MP News: 5 नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े की डकैती, कट्टा रिवॉल्वर की नोक पर 10 किलो सोना समेत लाखों कैश कर दिए पार



जबलपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब 5 नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े कट्टा, रिवॉल्वर की नोक पर करोड़ों रूपये की डकैती कर रफूचक्कर हो गए,यह वारदात तब हुई जब बैंक कर्मियों ने बैंक का काम काज कर रहे थे, यह घटना 20 मिनिट के करीब हो गई।

डकैती की वारदात जबलपुर जिले के सिहोरा के खितौला में सोमवार (11 अगस्त) को घटी, सुबह जैसे ही बैंक खुला तो प्लानिंग से आए पांच नकाबपोश युवक बाइक से पहुंचे और सीधा बैंक परिसर में कट्टा और रिवाल्वर दिखाकर बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया.

बदमाश बैंक से 10 किलो सोना और 5 लाख 70 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए. वहीं अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि सभी आरोपी डकैती के बाद किस तरफ भागे हैं.

मामला सिहोरा नेशनल हाइवे और खितौला मोड़ के पास स्थित ESAF प्राइवेट बैंक का है, जहां सोमवार (11 अगस्त) को सुबह 9 बजे बैंक का कामकाज और लेनदेन चल रहा था, लेकिन तभी सभी आरोपी योजनाबद्ध तरीके से सुबह करीब 8 बजकर 55 मिनट पर ही बैंक पहुंच गए और सीधा कर्मचारियों पर रिवाल्वर और अन्य हथियार दिखाकर लूट शुरू कर दी.

करोड़ों रूपये की हुई लूट: 

जानकारी के मुताबिक लुटेरे करीब 10 किलो सोना 5 लाख 70 हजार नकद लूट करके मौके से फरार हो गए. इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. बैंककर्मी और वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते लुटेरे उससे पहले वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी लुटेरे मोटरसाइकिल में सवार होकर आए थे. इसके अलावा सभी ने हेलमेट व फेसकवर पहना हुआ था.

आसपास के इलाकों में अलर्ट

हालांकि वारदात की जानकारी लगने के बाद सिहोरा और खितौला पुलिस मौके पर पहुंची जरूर लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे . पुलिस का कहना है कि आसपास के जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है साथ ही पूरे इलाके की नाकेबंदी भी कर दी गई है.

वहीं बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और इसके अलावा पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी गई हैं. वहीं सबसे खास बात यह है कि आरोपी किस ओर भागे हैं ये भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन घटना की जांच पुलिस कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ