सिरफिरे युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा: हाई टेंशन लाइट करंट के टावर में चढ़ा,मड़वास पुलिस ने सुरक्षित उतारा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिरफिरे युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा: हाई टेंशन लाइट करंट के टावर में चढ़ा,मड़वास पुलिस ने सुरक्षित उतारा


सिरफिरे युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा: हाई टेंशन लाइट करंट के टावर में चढ़ा,मड़वास पुलिस ने सुरक्षित उतारा

मड़वास

Sidhi News 
सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत भदौरा क्षेत्र के ग्राम दरीमाडोल का युवक हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए क्षेत्र में उत्पात मचाया और फिर हाई टेंशन ट्रावर के 150 फीट ऊपर चढ़ गया युवक का नाम संजय पिता रामबदन साकेत उम्र 23 वर्ष पहले अपने घर में पारिवारिक विवाद किया फिर हिस्से की मांग रखी जिस पर माता पिता द्वारा बच्चे को ड्रामा न करने की समझाइस देने लगे तब संजय उर्फ पटवारी नामक व्यक्ति किसी की एक न सुनी और हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए हाई टेंशन टावर के ऊपर चढ़ गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी परिजन एवम् डायल 112 के माध्यम पुलिस की दी जानकारी मिलते ही मड़वास थाना प्रभारी भूपेश वैश्य द्वार टीम के साथ घटना स्थल पर तत्परता से पहुंचे और युवक को समझाइस देते हुए टावर से नीचे सकुशल उतार लिया गया 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14.09.25 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम दरिमाडोल मे एक व्यक्ति हाई बोलटेज वाले खंभे मे ऊपर चढ गया है जिसमे लाइट चालू है और कुदकर जान देना चाहता है , सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ट अधिकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अरविंद श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी महोदय आशुतोष द्विवेदी को सूचना देकर निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी मडवास उनि भूपेश बैस मय हमराही स्टाफ सउनि राजकुमार सिंह, सउनि आर एस सोनवंशी , प्रधान आऱ पुष्पेंद्र सिंह, आऱ राकेश पटेल आर राहुत गिरवाल के घटना स्थळ ग्राम दरिमा डोल पहुचकर देखा कि विजय कुमार साकेत उर्फ पटवारी पिता रामबदन साकेत उम्र 23 साल निवासी ग्राम दरिमाडोल का 07 लाख 56 हजार वोल्टेज वाले टावर मे सबसे उचाई पर चढा हुआ है और मरने को उतारू है, जिसे सूझबूझ से समझाइस देकर सही सलामत टावर से उतारा गया और स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अपराध घटित न करने की समझाइस देकर परिजन के सुपुर्द सही सलामत किया गया , इस प्रकार पुलिस थाना मडवास द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सरफिरे व्यक्ति के जीवन की रक्षा की गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ