मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 29 वीं किस्त सिंगल क्लिक से खाते में की ट्रांसफर
सीधी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि प्रदेशभर के पात्र हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इस अवसर पर सीधी जिले की 2 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिला। मुख्यमंत्री ने श्योपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में कुल रूपये 1541 करोड़ की राशि अंतरित की।
सीधी जिले में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 2 लाख 9 हजार 731 महिलाओं के खातों में प्रति महिला रूपये 1250 के मान से कुल रूपये 25 करोड़ 73 लाख से अधिक की राशि जमा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष से परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शिवानंद शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और हितग्राहियों ने सहभागिता की। परियोजना अधिकारी ने बताया कि लाड़ली बहना योजना का लाभ जनपद पंचायत कुसमी की 17,406, मझौली की 29,206, रामपुर नैकिन की 44,114, सीधी की 54,608 और सिहावल की 51,574 महिलाओं के साथ-साथ नगर पालिका और नगर परिषद क्षेत्रों की महिलाओं को भी मिला।
मुख्यमंत्री ने सभी बहनों को शुभकामनाएँ दी और कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और समान अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है।

0 टिप्पणियाँ