तीन दिन से लापता युवक का नही चला सुराग
सीधी।
पिपरोहर ग्राम पंचायत में एक युवक तीन दिनो से लापता है जिसका सुराग अभी तक नही चल सका है। परिजनों ने शुक्रवार की सुबह स्थानीय विधायक के यहां पहुंचकर कोतवाली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों के कहना है कि गुरूवार तक मोबाईल में लगातार फोन जा रहा था लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही की गई है।
पिपरोहर ग्राम पंचायत के अहिरमरा निवासी अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि 8 अक्टूबर को मेरा बड़ा बेटा मधुसूदन सिंह घर में बिना कुछ बतायें कहीं चला गया है। आसपड़ोस में पूंछतांछ की गई तो पता चला कि 9:30 तक यहीं बैठा था फिर घर जाने को बोलकर चला गया था लेकिन जब वह घर नही पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और सारी रात खोजबीन करने के बाद सुबह कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिजनों द्वारा जब रिपोर्ट दर्ज कराई गई तो मधुसूदन सिंह के मोबाईल में फोन जा रहा था परिजनों ने काफी आरजू मिन्नत की लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की मदद नही की गई जिससे नाराज परिजन शुक्रवार की सुबह स्थानीय विधायक श्रीमती रीति पाठक के आवास पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद उनके द्वारा तत्काल कोतवाली प्रभारी को हर संभव मदद के निर्देश दिये गए तब जाकर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

0 टिप्पणियाँ