चौहानन टोला में बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति का हुआ शुभारंभ
रवि शुक्ला,मझौली
मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चौहानन टोला के आयोजकत्व में बहु उद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मर्यादित बी पैक्स का धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य एवम जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह की अध्यक्षता में फीता काटकर शुभारंभ किया गया, श्री टेकाम ने कहा की क्षेत्र के विकास और किसानों की आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा इसमें तीन ग्राम पंचायत कंजवार , चोहानन टोला , जोडौरी, वालों को इस समिति से लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि समिति की स्थापना से किसानों और आम जनों को कृषि खाद बीज , ऋण सुविधा,धान,गेहूं खरीदी के साथ साथ एलपीजी सिलेंडर और अन्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध होगी और किसानों को अपने अनाज बिक्री को लेकर दूर नहीं जाना पड़ेगा विधायक ने कहा कि आगे चलकर यह संस्था रोजगार सृजन और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करेगी, कांग्रेस नेता आनंद सिंह शेर गांव की मांग पर विधायक श्री टेकाम ने कालिका मंदिर भवनिहा में बाउंड्री वॉल, एवम समिति के लिए भवन देने की घोषणा की यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत चौहानन टोला द्वारा आयोजित किया गया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कृष्ण लाल पयासी,मंडल अध्यक्ष के के मिश्रा,चंद्रपाल सिंह,आनंद सिंह शेर गांव,गंगा शरण तिवारी सरपंच,कृषि सेवा सहकारी समिति दादर के अध्यक्ष अंशुमान तिवारी,कृषि सेवा सहकारी समिति चौहानन टोला के अध्यक्ष भाजपा उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह,जोडौरी सरपंच राजमन कोल,समिति प्रबंधक श्यामकिशोर मिश्रा,समिति प्रबंधक टमसार,कुसमी,टिकरी समिति प्रबंधक अभिमन्यु मिश्रा,जनपद सदस्य संजय सिंह,समिति विस्तारक अधिकारी गणेश चंद्रवंशी,राजेश मिश्रा, शिवप्रसाद मिश्रा,अनिल मिश्र,धीरज पांडेय, नितीश पांडेय,अंबिकेश मिश्रा,विजली विभाग के कर्मचारी, हरिशचंद्र तिवारी,गुड्डू सिंह समिति सेवक,सचिव खुशबू सिंह, जोड़ौरी रोजगार सहायक मंगेलश्वर शुक्ला,मड़वास थाना प्रभारी भूपेश वैश्य,टिकरी चौकी प्रभारी प्रमोद तिवारी,माध्यमिक विद्यालय शेर के छात्र छात्राएं, शिक्षक गण सहित समिति के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ