सीधी: रास्ते के विवाद में चले लाठी डंडे घायल युवक की मौत, शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
सीधी
जिला अस्पताल सीधी के सामने बीच सड़क पर शव रखकर हुआ चक्का जाम आंदोलन परिजनों में भारी आक्रोश आरोप पुलिस नहीं साकेत परिवार द्वारा पुलिस पर दिखाई नाराजगी,मर्डर का है पूरा मामला। एक मौत के मामले में सुबह भी हुआ था चक्का जाम आंदोलन आज शाम भारी भीड़
मामला सीधी जिले के ग्राम भमरहा का दर्दनाक घटना सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर 2025 को रास्ते के विवाद में जगजहीर साकेत और उनकी पत्नी पर हमला हुआ था, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे.
आज 30 अक्टूबर 2025 को इलाज के दौरान जगजहीर साकेत की मृत्यु हो गई.
इस खबर के बाद परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी की.
मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.
परिजनों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को उचित कदम उठाते हुए न्याय जाए।
परिजनों ने गुरूवार को शव लेकर चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी व उचित मुआवजा देने की मांग उठाई. मामले में लगभग 16 लोगों के नाम सामने आए हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
परिजन और ग्रामीणों की मांग है कि:
आरोपी तत्काल गिरफ्तार किए जाएँ.मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.घटना की निष्पक्ष सीधी जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो।
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोग और ग्रामीण जमकर जमा हुए और कई घंटों तक सड़क जाम रहा। परिजनों ने गुस्से में आने पर इंसाफ चाहिए न्याय दो न्याय दो के नारे लगाए.
इन पर लगे गंभीर आरोप नामों:
परिजन और शिकायत में जिन नामों का जिक्र है उनमें शामिल बताए जा रहे हैं:
भगवान साकेत, त्रिलोके साकेत, ईश्वर साकेत, गजेंद्र साकेत, मोनू साकेत, प्रदीप साकेत, संतोष साकेत, मनोज साकेत, महेंद्र साकेत, रामविलास साकेत, दुर्गा साकेत, हनुमान साकेत, शिवकुमार साकेत, रामशंकर साकेत, रामजी साकेत, अर्जुन साकेत।
(सूची परिजन द्वारा दी गई है; जांच के दौरान आवश्यक पुष्टि की जाएगी।)
कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि घटना के बाद शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा:
“घटना के बाद शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की गई थी। मजदूर की मौत के बाद अब नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
पुलिस फिलहाल घटना स्थल के घायलों के बयान और गवाहों के बयानों के आधार पर पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है।

0 टिप्पणियाँ