मड़वास पुलिस की बड़ी कार्यवाही : दरिया लूट कांड की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, नगदी एवं हथियार जप्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास पुलिस की बड़ी कार्यवाही : दरिया लूट कांड की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, नगदी एवं हथियार जप्त



मड़वास पुलिस की बड़ी कार्यवाही : दरिया लूट कांड की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, नगदी एवं हथियार जप्त


सीधी
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी चुरहट/कुसमी श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक भूपेश बैस के नेतृत्व में मड़वास पुलिस ने मात्र कुछ दिनों में लूट की वारदात का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने लूटी गई राशि में से ₹22,200/- नगद, घटना में प्रयुक्त डंडा, चाकू तथा एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (कीमती लगभग ₹55,000/-) जप्त की है। शेष राशि आरोपियों द्वारा खर्च करना बताया गया है। आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी है।

घटना का विवरण:


दिनांक 24.09.2025 को फरियादी सातेश्वर प्रसाद गुप्ता, पिता घुरऊ प्रसाद गुप्ता, उम्र 47 वर्ष, निवासी ग्राम टिकरी थाना मड़वास ने रिपोर्ट दी कि वे अपनी किराना एवं बर्तन की दुकान से ₹2,52,000/- लेकर सीधी रामजी सोनी (बर्तन व्यापारी) को भुगतान हेतु मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
समय लगभग 08:55 बजे, दरिया का धुन्ना जंगल (दरिया तिराहा) के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता रोककर फरियादी को मोटरसाइकिल सहित जंगल की ओर ले जाकर तीसरे आरोपी की मदद से फरियादी का मुंह दबाकर धमकाया एवं पैंट की जेब एवं डिग्गी में रखी ₹2,52,000/- नगद राशि एवं ATM कार्ड लूटकर फरार हो गए।

फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 309(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा त्वरित खुलासे हेतु विशेष टीम गठित की गई तथा ईनाम उद्घोषित किया गया।

 पुलिस की तत्परता से खुलासा:


विवेचना के दौरान 03 संदेहियों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई, जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से ₹22,200/- नगद, घटना में प्रयुक्त डंडा, चाकू एवं मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस जप्त की गई।

आगे की कार्यवाही:

आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट बनते ही आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।

 कार्यवाही में इनका रहा विशेष योगदान 


उप निरीक्षक भूपेश बस, थाना प्रभारी मड़वास, हमाराह पुलिस स्टाफ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ