जोगीपहाड़ी में अवैध रूप से संचालित है पैथोलॉजी, संचालक खून जांच के साथ कर रहा दवाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगीपहाड़ी में अवैध रूप से संचालित है पैथोलॉजी, संचालक खून जांच के साथ कर रहा दवाई



जोगीपहाड़ी में अवैध रूप से संचालित है पैथोलॉजी, संचालक खून जांच के साथ कर रहा दवाई 



रवि शुक्ला,मझौली 

मझौली ब्लॉक क्षेत्र में अवैध पैथोलॉजी लैब का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहे हैं मामला जोगीपहड़ी में संचालित ए. के. डायग्नोस्टिक सेंटर का है जहां पैथोलॉजी बिना किसी रजिस्ट्रेशन और अप्रशिक्षित युवकों द्वारा संचालित की जा रही हैं . इसी सेंटर में दवाई करने के साथ साथ दवाई भी दी जाती है,
 पैथोलॉजी संचालक मिनी अस्पताल बनाया हुआ है इनमें न तो पैथोलॉजिस्ट हैं और न ही आवश्यक मानक सुविधाएं। इसके बावजूद यहां तरह-तरह की जांचें की जा रही हैं, जिनकी रिपोर्ट फर्जी हस्ताक्षरों के साथ जारी की जाती हैं। 
इससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ रहा है, क्योंकि बिना पैथोलॉजिस्ट के खून जांच और बिना डॉक्टर के गलत दवाई की जा रही है वहीं गलत रिपोर्ट मिलने से मरीजों का इलाज प्रभावित हो सकता है। इसके साथ साथ अन्य स्थानों पर भी अवैध लैब संचालित हो रही हैं। इन लैब्स में काम कर रहे स्टाफ के पास कोई भी डिग्री या प्रशिक्षण नहीं है। जांच रिपोर्ट बनाने के लिए लैब संचालक खुद डिप्लोमा धारी ( DMLT,Bsc) है , पैथोलॉजी सेंटर में खुलेआम मिनी अस्पताल खोलकर दवाई भी किया जा रहा है जो स्वयं पैथोलॉजिस्ट भी नहीं है, 
यदि समय रहते इन लैब्स पर कार्रवाई नहीं की गई तो इसके परिणामस्वरूप मरीजों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है। हालांकि अभी हाल ही में खंड चिकित्सा अधिकारी टीम के साथ मझौली में दो अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर कार्यवाही कर सील किया गया था, इसके बावजूद भी इन अवैध रूप संचालित सेंटरों को कोई डर नहीं है ,अब देखना यह होगा कि अवैध रूप से संचालित ए.के. डायग्नोस्टिक सेंटर पर कब कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ