मझौली जनपद मे सहायक उपकरण चिह्नांकन शिविर में दिखी भारी लापरवाही, सांसद ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार
रवि शुक्ला सीधी
जनपद पंचायत मझौली के सभागार में वयोश्री योजना अंतर्गत वृद्धजनों एवं एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु एलिम्को जबलपुर द्वारा सहायक उपकरण चिह्नांकन शिविर आयोजन में भारी लापरवाही दिखी
सांसद डॉ. राजेश मिश्रा तथा विधायक धौहनी कुँवर सिंह टेकाम शिविर में पहुंचकर जायजा लिया तो भारी लापरवाही दिखी अव्यवस्था पर सांसद नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिए।
शिविर का नहीं किया गया प्रचार - प्रसार
सांसद डॉ.राजेश मिश्रा शिविर में पहुंचते ही हालात देख भड़क गए जनपद के सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी नारायण बैगा को बुलाकर जब पूछा गया कि प्रचार प्रसार किया गया है तो जिम्मेदार अधिकारी द्वारा सांसद को गुमराह करने का प्रयास किया गया वहीं सांसद द्वारा कुछ आगानवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से फोन के माध्यम से जानकारी ली गई की आप लोगों को जानकारी है या नहीं उनकें द्वारा बोला गया की हमें शिविर के बारे में कोई जानकारी नहीं है तब सांसद और भड़क गए बोले की आप लोगों की लापरवाही के चलते लोग शिवर तक नहीं पहुंच पाए इसलिए सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.सांसद ने कहा कि शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति हितलाभ से वंचित नहीं रहे।
111 का पंजियन 50 का हुआ चिह्नांकन
शिविर में 111 लोगों का पंजियन किया गया जिसमें 50 लाभार्थियों का चिह्नांकन किया गया, जिसमें वयोश्री योजना अंतर्गत 30 वृद्धजन एवं एडिप योजना अंतर्गत 20 दिव्यांगजन शामिल रहे।
अधिकारियों के साथ कई पंचायत कर्मी रहे नदारद
ऐसी शिविर जो दो वर्षों में एक बार लगती है इतनी महत्वपूर्ण और लाभकारी शिविर औपचारिकता पूर्ण निपटा देना चिंतनीय बात है। भले ही चाहे यहां सांसद, विधायक एवं एसडीएम मझौली शिविर का जायजा लेने पहुंचे हो पर इस शिविर के जिम्मेदार विभाग के आला अधिकारी यहां से नदारत रहे साथ ही अधिकांश ग्राम पंचायत के कर्मी भी शिविर में पहुंचना उचित नहीं समझे जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी ,यहां तक की जिम्मेदार अधिकारी पंचायत कर्मी इतना निष्क्रिय रहे की शिविर की जानकारी तथा पात्रता की जानकारी एवं शिविर की जानकारी देना लोगों को उचित नहीं समझे इनके लापरवाही से योजना का लाभ पात्रों को नहीं मिल पा रहा है।

0 टिप्पणियाँ