मुख्य सचिव बनकर सिंगरौली कलेक्टर को फोन करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
सिंगरौली :-
कलेक्टर कार्यालय सिंगरौली से थाना बैढ़न को एक रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें उल्लेख किया गया कि कलेक्टर सिंगरौली के शासकीय मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को मुख्य सचिव मध्यप्रदेश बताकर एक कार्य करवाने की बात कही।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कॉल करने वाला व्यक्ति अपनी पहचान छिपा रहा था तथा वह मुख्य सचिव न होकर कोई अन्य व्यक्ति था। इस संबंध में थाना बैढ़न में अपराध क्रमांक 1161/2025, धारा 204, 319 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं धारा 66(D) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मोबाइल नंबर का उपयोगकर्ता सचिन मिश्रा (उम्र 24 वर्ष, निवासी भोपाल, कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट) को भोपाल से तथा इस अपराध में संलिप्त उसके पिता बी.पी. मिश्रा और सहयोगी सचिन्द्र तिवारी को बैढ़न से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

0 टिप्पणियाँ