सीधी
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान में सीधी जिला प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। जिले में अब तक 7,42,677 गणना पत्रक डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं, जो कुल प्रगति का 71 प्रतिशत से अधिक है। यह उपलब्धि जिले की प्रशासनिक टीम द्वारा तेज, संगठित और परिणामकारी कार्यशैली का प्रमाण है।
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में गणना पत्रक का शत-प्रतिशत वितरण पूर्ण हो चुका है और बीएलओ लगातार घर-घर पहुंचकर गणना पत्रक भरवाने, संकलन और डिजिटाइजेशन का कार्य निरंतर गति से कर रहे हैं। डिजिटाइजेशन में धौहनी विधानसभा 76.45 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है, जबकि सीधी में 70.22 प्रतिशत, चुरहट में 68.56 प्रतिशत और सिहावल में 68.69 प्रतिशत प्रगति दर्ज की गई है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.पी. पाण्डेय के अनुसार जिले में विभिन्न स्तरों पर टीमों के बीच तालमेल और तकनीकी कार्यप्रणाली के प्रभावी उपयोग से इस कार्य में उल्लेखनीय गति आई है। बड़ी संख्या में गणना पत्रक प्रतिदिन प्राप्त हो रहे हैं और बीएलओ मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटाइजेशन लगातार बढ़ता जा रहा है।
डिजिटाइजेशन अभियान को सफल बनाने में बीएलओ के साथ-साथ पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, तकनीकी कर्मचारी, एवं राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारी सतत सहयोग दे रहे हैं। जिले में नियमित शिविर लगाकर गणना पत्रक भरवाने की प्रक्रिया को भी गति प्रदान की जा रही है।
इस संपूर्ण अभियान की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा सतत पर्यवेक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिदिन सायंकाल वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और संबंधित अधिकारियों की विस्तृत समीक्षा करते हैं तथा हर दिन के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करते हैं। फील्ड टीमों को उनकी दिशा-निर्देशन, सक्रिय मॉनिटरिंग और समयबद्ध कार्यशैली के कारण जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तेज, पारदर्शी और अत्यंत प्रभावी रूप से आगे बढ़ रहा है।
सीधी जिले की यह उल्लेखनीय उपलब्धि एक बार फिर साबित करती है कि संगठित प्रयास, तकनीक का बेहतर उपयोग और मजबूत नेतृत्व किसी भी बड़े प्रशासनिक अभियान को समय पर और उत्कृष्ट परिणामों के साथ पूरा कर सकता है।

0 टिप्पणियाँ