देवई सरपंच की दबंगई,शराब के नशे में गाली गलौज व मारपीट के लगे गंभीर आरोप,थाने में हुई शिकायत
सीधी
मझौली थाना अंतर्गत ग्राम चोरबा में देवई सरपंच जगदीश यादव पर शराब के नशे में मारपीट ,गाली गलौज के गंभीर आरोप लगे हैं, पीड़ित रोशन लाल यादव निवासी चोरवा ने बताया की सरपंच के भैंस का बच्चा हमारे कुएं में गिर गया था जिसकी जानकारी हमें मिली तुरंत आस पड़ोस एवम जेसीबी की मदद से उसको सुरक्षित बाहर निकलवा दिए,इसके बाद सपरंच जगदीश यादव शराब के नशे में मेरे साथ मार पीट और गाली गलौज करने लगा,वहां उपस्थित लोगों द्वारा बीच बचाव किया यह घटना 3 नवम्बर शाम 6:30 बजे की है. जिसकी शिकायत मझौली थाना में दिए हैं जिस पर मझौली थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने कार्यवाही करने का आश्वाशन दिए हैं,पीड़ित द्वारा बताया गया कि आए दिन गाली गलौज करते हैं और मारपीट की धमकी दी जाती है.

0 टिप्पणियाँ