IAS संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर संवर्ग समाज में आक्रोश,राज्यपाल के नाम मझौली एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रवि शुक्ला,मझौली
आई ए एस संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर पूरे देश के साथ ग्रामीण इलाकों में आक्रोश फैला हुआ जहां सभी धर्म समुदाय ,समाज के लोग इनके वक्तव्य की घोर निंदा करते हुए मझौली में अखंड ब्राह्मण सेवा समिति व अधिवक्ताओं के अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे संवर्ग समाज के लोगों ने संतोष वर्मा जो वर्तमान में उपसचिव मध्य प्रदेश शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं का पुतला दहन करते हुए मध्य प्रदेश महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम मझौली को ज्ञापन पत्र सौंपा गया है।
विदित हो कि विगत दिनों भोपाल में आयोजित अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में श्री वर्मा द्वारा आरक्षण समाप्ति को लेकर विवादित वक्तव्य देते हुए कहा गया कि जब तक ब्राह्मण बेटी दान में ना दे व सम्बन्ध न बनाएं तब तक आरक्षण खत्म नहीं होना चाहिए।इस वक्तव्य को लेकर पूरे प्रदेश भर में घमासान मचा हुआ है जिसकी बू शहरों से गांव की ओर फैल रही है।इनके वक्तव्य से न केवल ब्राह्मण समुदाय आहत व आक्रोशित है बल्कि सभी सभ्य समाज के लोग आहत और आक्रोशित देखें जा रहें हैं। जिसको लेकर आज मझौली में अखंड ब्राह्मण सेवा समिति व अधिवक्ताओं के अगुवाई में सवर्ग के लोगों ने संतोष वर्मा का पुतला लिए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां ज्ञापन पत्र एसडीएम मझौली आरपी त्रिपाठी को
सौंपते हुए तहसील प्रांगण में संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास पुतला दहन कर मुर्दाबाद के नारे लगाए ।

0 टिप्पणियाँ