कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) स्वरोचिष सोमवंशी ने आदेश जारी कर नगर परिषद मझौली के अध्यक्ष पद के उप-निर्वाचन वर्ष 2025 (उत्तरार्द्ध) के निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की है।
जारी आदेश के अनुसार आर.पी. त्रिपाठी, उपखंड अधिकारी मझौली को रिटर्निंग ऑफिसर तथा राजेश पारस, प्रभारी तहसीलदार मड़वास को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे। साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर नियमों तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्य को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।
पंचायत उप-निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) स्वरोचिष सोमवंशी ने आदेश जारी कर पंचायतों के उप-निर्वाचन वर्ष 2025 (उत्तरार्द्ध) को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु जनपद पंचायतों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए हैं। जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सीधी के लिए राकेश कुमार शुक्ला प्रभारी तहसीलदार गोपद बनास को रिटर्निंग ऑफिसर तथा एकता शुक्ला नायब तहसीलदार गोपद बनास को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सिहावल के लिए पीएस बंशल प्रभारी तहसीलदार सिहावल को रिटर्निंग ऑफिसर और दिनेश तिवारी नायब तहसीलदार सिहावल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मझौली के लिए दिलीप सिंह तहसीलदार मझौली को रिटर्निंग ऑफिसर और वेदवती सिंह नायब तहसीलदार मझौली को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा कुसमी के लिए नारायण सिंह प्रभारी तहसीलदार कुसमी को रिटर्निंग ऑफिसर और अमित द्विवेदी नायब तहसीलदार कुसमी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम और निर्देशों के अनुसार सभी रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन कार्य को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।

0 टिप्पणियाँ