सीधी कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने दिए कड़े निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने दिए कड़े निर्देश



सीधी कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने दिए कड़े निर्देश



सीधी

    सीधी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न आयामों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसका सीधा संबंध आमजन के जीवन व सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

  कलेक्टर ने कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चयनित पैरामीटर्स में सुधार के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग तेज गति से बढ़ाने, गर्भवती महिलाओं की चारों एएनसी जांच समय-सीमा में पूर्ण कराने तथा गंभीर एनीमिक एवं हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

  पोषण पुनर्वास केंद्रों (एनआरसी) की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने ऑक्युपेंसी 100 प्रतिशत करने तथा केंद्रों को बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर कमजोर कुपोषित बच्चे तक एनआरसी सेवाएँ पहुँचें, यह सुनिश्चित किया जाए।

  कलेक्टर ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की छवि सुधारने पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य संस्थानों में जहां अच्छे कार्य हो रहे हैं, उनके सकारात्मक प्रयासों को भी जनता के साथ साझा किया जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास बढ़े और आमजन को उपलब्ध सेवाओं की सही जानकारी मिल सके।

पीसी-पीएनडीटी एक्ट की बैठक भी आयोजित

  स्वास्थ्य समिति बैठक के साथ ही पीसी-पीएनडीटी एक्ट की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर ने लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या जैसी संवेदनशील और दंडनीय गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक्ट के प्रावधानों के अनुसार सभी संस्थाओं की नियमित जांच हो और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

  बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर बीपी पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बबीता खरे, एड चंद्रमोहन गुप्ता सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ