ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता की मिसाल बना महुआ प्रसंस्करण केंद्र,सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने किया भ्रमण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता की मिसाल बना महुआ प्रसंस्करण केंद्र,सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने किया भ्रमण


ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता की मिसाल बना महुआ प्रसंस्करण केंद्र,सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने किया भ्रमण


सीधी
  क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजरी में शुक्रवार को हरित भारत फंड परियोजना अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन, जिला पंचायत सीधी तथा इंस्टीट्यूट ऑफ लाइवलीहुड रिसर्च एंड ट्रेनिंग के सहयोग से संचालित महुआ प्रसंस्करण केंद्र का सीधी-सिंगरौली संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने भ्रमण किया।

  भ्रमण के दौरान सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने केंद्र में उपस्थित महिला उत्पादक समूहों एवं जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सीधी जिले में प्राकृतिक उत्पादों की भरपूर संभावनाएं हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महुआ प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की गई है, लेकिन आने वाले समय में कटहल, बांस एवं अन्य वन आधारित उत्पादों की प्रसंस्करण इकाइयां भी स्थापित की जाएंगी, जिससे महिलाओं को निरंतर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

  सांसद ने कहा कि महुआ एक शुद्ध एवं पौष्टिक प्राकृतिक उत्पाद है, जिसमें किसी भी प्रकार की मिलावट संभव नहीं है। महुआ से बने उत्पाद स्वास्थ्यवर्धक होते हैं और देसी व पारंपरिक खाद्य पदार्थों का सेवन व्यक्ति को स्वस्थ रखने में सहायक होता है। उन्होंने महिला उत्पादक समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए गुणवत्ता, स्वच्छता एवं ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
  महिला समूहों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने आश्वस्त किया कि प्रसंस्करण केंद्र पर शीघ्र ही जल एवं विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, साथ ही समस्त महिला समूह सदस्यों को पर्याप्त महुआ नेट वितरित किए जाएंगे, जिससे बेहतर गुणवत्ता का महुआ संग्रहण संभव हो सके।

उत्पादक समूह की महिलाओं ने सुनाई आत्मनिर्भरता की कहानी

महुआ प्रसंस्करण केंद्र में कार्यरत मंजू सिंह एवं कलावती ने सांसद के समक्ष अपनी आत्मनिर्भरता की प्रेरक कहानी साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार इस केंद्र से जुड़कर वे आर्थिक रूप से सशक्त बनी हैं।
  इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, प्रवीण तिवारी, हरिहर विश्वकर्मा, विकासखंड प्रबंधक चंद्रकांत सिंह, संजीव सिंह, सैलेंन्द्र द्विवेदी, परियोजना प्रबंधक हिमांशु भारद्वाज, सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट स्वामी शरण कुशवाहा, राजीव जायसवाल, चांदकली, श्यामकाली, विजय गोस्वामी, अनीता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन चंद्रकांत सिंह द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ