लोक अदालत में आपसी समझौता से कई मामले हुए निराकृत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोक अदालत में आपसी समझौता से कई मामले हुए निराकृत



लोक अदालत आपसी समझौता से कई मामले हुए निराकृत 

सीधी/मझौली:-- व्यवहार न्यायालय मझौली क्षेत्र अंतर्गत जनपद क्षेत्र कुसमी के ग्राम पोड़ी (बस्तुआ)में 30 नवंबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीधी नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायालय मझौली मुनेंद्र सिंह वर्मा द्वारा चलित मोबाइल कोर्ट( अदालत) का आयोजन किया गया जिसमें 2 प्रकरण न्यायालय एवं अधिवक्ताओं के समझाइश पर समझौता के तहत निराकृत किए गए वहीं 5 अन्य मामलों पर फरियादी के सहमति एवं उनके कथन के आधार पर खात्मा लगाया गया तथा लगभग 10 अन्य मामलों में अधिवक्ताओं द्वारा समझाइस के बाद आगामी लोक अदालत में राजीनामा होने की सहमति पक्षकारों द्वारा जताई गई। लोक अदालत में  प्रमुख अधिवक्ताओं में अखिलेश जायसवाल, कमलेश रजक, श्याम कार्तिक पांडेय एवं नगर निरीक्षक कुसमी वी एन योगी सहित ग्रामीण शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ