अनिल कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रीवा ने धनपुरी को 32 रनों से हराया,फाइनल एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक
रवि शुक्ला,मझौली
नगर क्षेत्र मझौली के शहीद अनिल सिंह स्टेडियम में विगत 17 जनवरी 2026 से चल रहे अनिल कप सीजन 9 का फाइनल मुकाबला जीत कर रीवा टीम विजेता बनी जबकि धनपुरी टीम उपविजेता रही।
25 जनवरी को रीवा वनाम धनपुरी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।जिसमें मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम वहीं अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा निबृत्त प्राचार्य रामकुमार सिंह, कृष्ण लाल पयासी,राजकरण सिंह, जमुना प्रसाद वर्मा, मदन मोहन तिवारी, महेंद्र सिंह गौतम प्रदीप सिंह, व्यंकट रमण सिंह,नागेंद्र सिंह कन्हाई,अखिलेश जायसवाल, शिवेंद्र सिंह,इंद्रबली सिंह, लवकेश सिंह,भाई लाल सिंह, लाल बहादुर सिंह ललन,प्रेमचंद गुप्ता,राम भजन जायसवाल, हरीश द्विवेदी,अजय तोमर आदि मंचासीन रहे।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा शहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया।एवं अतिथियों द्वारा दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया।
टॉस रीवा के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेवाजी करने का फैसला किया जिसमें रीवा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18 ओवरों में 118 रनों पर ऑल आउट होकर पवेलियन लौट गई।रीवा की तरफ से सबसे ज्यादा 23 रन भइयन ने बनाएं वहीं अतुल मेहुल व प्रिंस ने 19–19 का योगदान दिया बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।धनपुरी की तरफ से बॉलिंग में नंदन एवं संजू ने तीन-तीन विकेट लिया जबकि नीरज मिश्रा,मार्तंड सिंह व मोहित पटेल को एक-एक विकेट मिले।एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
बाद में 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनपुरी की टीम 19.2 ओवर में 86 रनों पर सिमट गई व उसे 32 रनों से हार कर उपविजेता में ही संतोष करना पड़ा और रीवा ने विजेता कप पर कब्जा किया।धनपुरी की तरफ से सबसे ज्यादा अंकित ने 32 वहीं कुंवर ने 28 रनों की पारी खेली।बाकी के खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।रीवा की तरफ से गोलू चौबे को 5 विकेट जबकि मोहित व बृजबिहारी को 2-2 विकेट मिले वही राम सिंह को एक विकेट मिला।
पूरे टूर्नामेंट में गोलू चौबे का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
9 दिन के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में रीवा टीम के खिलाड़ी गोलू चौबे का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा जिन्हें फाइनल मुकाबले के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया जिन्होंने चार ओवर में एक मैडम ओवर करते हुए 23 रन देकर 5 विकेट लिया। वहीं चार मैच में 139 रन 34.7 की औसत से रन बनाने के लिए बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार प्रिंस को मिला एवं बेस्ट बॉलर एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से गोलू को नवाजा गया।एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर,सुधीर सिंह रहे वहीं रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता रहे।स्कोरर टीम में कार्तिकेय सिंह ऑनलाइन स्कोरर,अर्जुन सिंह व शिवराज रावत मेंन स्कोरर रहे।कमेंटेटर व उद्घोषक देवेंद्र सिंह के साथ शैलेंद्र सिंह व युवराज सिंह रहे।
विधायक ने की आयोजन की सराहना
समारोह के मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन ग्रामीण अंचल में आयोजित किया गया लेकिन व्यवस्था और संचालन से प्रादेशिक स्तर का लगता है जिसके लिए आयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाई। वहीं आयोजन समिति एवं क्षेत्रीय जनों के मांग पर विधायक ने पूरे स्टेडियम में चारों तरफ दर्शक दीर्घा निर्माण,गेट निर्माण एवं मैदान में कार्पेट ग्रास लगवाने एवं रात में भी मैच आयोजित हो जिसके लिए लाइट व्यवस्था किए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह स्टेडियम हमारे विधानसभा क्षेत्र का श्रेष्ठ स्टेडियम बने इसके लिए बजट की कमी नहीं होगी उक्त कार्यों के लिए भरपूर बजट दिया जाएगा।
वितरित किए गए पुरस्कार
सभा संबोधन के बाद मुख्य अतिथि के हाथों विजेता टीम को 90 हजार रुपए नगद राशि कप के साथ एवं उपविजेता टीम को 45 हजार रुपए नगद कप के साथ देकर पुरस्कृत किया गया वहीं मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट सहित टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले सभी सहयोगी अंपायर,कमेंटेटर, स्कोरर,ग्राउंड मैन,रेफरी को भी पुरस्कृत किया गया।

0 टिप्पणियाँ