दिल्ली अग्निकांड में फैक्ट्री के मालिक रेहान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दिल्ली अग्निकांड में फैक्ट्री के मालिक रेहान को पुलिस ने किया गिरफ्तार




दिल्ली अग्निकांड में फैक्ट्री के मालिक रेहान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली।
राजधानी के बीचों  बीच स्थित रानी झांसी रोड पर एक फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई थी, जिसमें 43 लोग मारे गए थे , इस बीच घटना के बाद से फरार चल रहे इमारत के मालिक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समाचार एजेंसी ए एनआईए रिपोर्ट के अनुसार डीसीपी नार्थ मोनिका भारद्वाज ने बताया कि रेहान समेत दो को गिरफ्तार किया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह 5:22 पर मिली थी, जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था। दमकल अधिकारियों ने बताया कि इलाका सकरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ  रही थी, जब आग लगी थी तो कई मजदूर गहरी नींद में सो रहे थे, इसलिए कई लोगों की जान दम घुटने से भी चली गई है। दिल्ली पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान को गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ