बाणसागर को हराकर हनुमान गढ़ टीम पहुँचा सेमीफाइनल में।हनुमानगढ़ के विपिन रहे मैन ऑफ द मैच, लिए 03 विकेट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाणसागर को हराकर हनुमान गढ़ टीम पहुँचा सेमीफाइनल में।हनुमानगढ़ के विपिन रहे मैन ऑफ द मैच, लिए 03 विकेट




बाणसागर को हराकर हनुमान गढ़ टीम पहुँचा सेमीफाइनल में_________


हनुमानगढ़ के विपिन रहे मैन ऑफ दि मैच, लिए 03 विकेट_____________


सीधी/मझौली। अनिल कप सीजन पाँच का चौथा क्वाटर फाइनल मैच हनुमान गढ़ व बाणसागर के बीच खेला गया जिसमे बाणसागर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया। मैच की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह(बाबा) व राजेन्द्र सिंह भदौरिया एवं हरिहर गोपाल मिश्रा द्वारा सहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।मैच में बाणसागर की टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारत 20 ओव्हरों में महज 82 रनों का स्कोर हनुमानगढ़ के सामने खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हनुमानगढ़ की टीम 11वें ओव्हर में 86 रन  बना कर मैच छः विकेट से अपनी झोली में डाल लिया। बाणसागर के लिए सबसे ज्यादा 21 रन 15 गेंदों पर राजू पाण्डेय ने बनाये । हनुमानगढ़  की तरफ से बॉलिंग में विपिन ने 20 रन देकर 03 व अमित,प्रशून व उमंग ने दो-दो विकेट लिए जबकि प्रिंस को एक विकेट मिला। वही 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे हनुमानगढ़ के बल्लेवाजो द्वारा सम्हल कर खेलते हुए महज 11वें ओव्हर निर्धारित लक्ष्य को पार कर छः विकेट से मैच जीत लिया हनुमानगढ़ की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन संजीव ने बनाये वहीं प्रिंस ने 21 रन बनाये विपिन  को 03 विकट के लिए आयोजन समिति द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया ।अन्य मंचासीन लोंगो में श्री मती कमलेश सिंह,ललित श्रीवास्तव,विदेश सिंह,राकेश सिंह,पार्षद अजय तोमर,कन्हैया लाल गुप्ता,मनीलाल कुशवाह ,एड.अखिलेश जायसवाल,जनपद सदस्य भाईलाल सिंह,अजय सिंह"छोटू",प्रवीण सिंह सोनवंशी, सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे मैच में निर्णायक की भूमिका में आशुतोष सिंह व सुधीर सिंह व कमेंटेटर एवम् स्कोरर के रूप में आशीष सिंह,देवेन्द्र सिंह,अवनीत ,शिवराज व अर्जुन सिंह रहे जबकि फिजियो की भूमिका सागर जायसवाल द्वारा निबाही गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ