कमिश्नर ने 4 अधिकारियों को वेतन वृद्धि रोकने का दिया नोटिस

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कमिश्नर ने 4 अधिकारियों को वेतन वृद्धि रोकने का दिया नोटिस




कमिश्नर ने 4 अधिकारियों को वेतन वृद्धि रोकने का दिया नोटिस

कमिश्नर ने रोजगार मूलक योजनाओं में कम उपलब्धियों पर दिया नोटिस
 
सिंगरौली।
रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने सिंगरौली जिले में 4 अधिकारियों को दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस दिया है। यह नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियम 1966 के तहत दिया गया है। नोटिस का 10 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर इन अधिकारियों के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। इन अधिकारियों के मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तथा अन्य हितग्राही मूलक अत्यंत कम उपलब्धि एवं ऋण वितरण में लापरवाही बरतने पर यह नोटिस दिया गया है। 
 कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सिंगरौली जिले के सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ब्राजेन्द्र पाण्डेय तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर को वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस दिया है। कमिश्नर ने प्रभारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मनोहर लाल बेलवंशी तथा जिला परियोजना अधिकारी ग्रामीण आजीविका मिशन कमल श्रीवास्तव को भी दो वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ