60 हजार सात सौ में हुई छुही हाट बाजार की नीलामी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

60 हजार सात सौ में हुई छुही हाट बाजार की नीलामी




60 हजार सात सौ में हुई छुही हाट बाजार की नीलामी 


 मझौली :-जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत छुही  साप्ताहिक हाट बाजार की एक वर्ष के लिए नीलामी कार्यवाही शनिवार को पंचायत भवन में राम बहोर साकेत प्राधिकृत अधिकारी एवं समन्वयक के निर्देशन में व ग्राम पंचायत की सरपंच, पंचों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में  आयोजित की गई जहां 11 लोगों द्वारा अमानत राशि जमाकर बोली लगाई गई जिसमें अधिकतम बोली एक लाख पच्चीस हजार एक सौ रु  बोलने वाले पिंटू गुप्ता व दूसरी बोली एक लाख पच्चीस हजार रु बोलने वाले राघवेंद्र कचेर रहे। पहले व दूसरे व्यक्तियों द्वारा राशि  जमा न करने व बोली अस्वीकार करने के चलते तीसरी बोली स्वीकार करते हुए संगीता कचेर पति राघवेंद्र  कचेर के नाम नीलामी स्वीकार  की गई जिन्होंने 60 हजार सात सौ की बोली लगाई थी जिससे मौके पर ही बोली की राशि जमा करा कर ग्राम पंचायत द्वारा रसीद दी गई एवं हाट बाजार का शुल्क वसूलने हेतु अधिकृत किया गया। आर पी मिश्रा व्ही सी के उपस्थिति में  एवं ग्राम पंचायत के सचिव पीतांबर तिवारी के द्वारा कार्यवाही संपादित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ